भोपाल ने 29 ओवर में 151 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में झांसी ने 23 ओवर में 155 रन बनाकर मैच जीता। जिसमें पुष्पेंद्र ने नाबाद 54 रन और विवेक तिवारी ने 43 रन का योगदान दिया। भोपाल के शिवम और आदित्य ने एक-एक विकेट लिए। मैच के अंपायर शैलेंद्र तोमर एवं पलाश श्रीवास्तव रहे जबकि स्कोरर अरविंद डेरिया थे।