
VIDISHA में राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आगाज
विदिशा. स्प्रिंगफील्ड स्कूल में तृतीय राज्य स्तरीय रेंकिंग लॉन टेनिस प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सोमवार की सुबह कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने किया। इस प्रतियोगिता के तहत पुरुष एकल, अंडर 18, अंडर 14 एवं अंडर 12 चार वर्गों के बीच मुकाबले शुरू हो गए हैं। इस प्रतियोगिता में राज्य भर से करीब 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर भार्गव ने स्कूल की छात्रा काशवी ठकराल को जूनियर नेशनल टेनिस चैमिप्यन बनने पर सम्मानित किया। इस मौके पर कलेक्टर ने विदिशा जैसे छाेटे शहर में लॉन टेनिस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का होना बहुत गौरव की बात बताया। उन्होंने खिलाडि़यों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से खेलने की सीख दी।
इस मौके पर स्कूल संचालक योगेंद्र राणा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का समापन 26 नवंबर को किया जाएगा। चीफ रेफरी रवि पटेल ने बताया कि पुरुष एकल वर्ग में प्रथम व द्वितीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। इसी वर्ग में करण राणा ने मनोज जैन को 9-5 के स्कोर से हराया। योगेंद्र राणा ने मैन ड्रॉ के अगले दौर में जगह बनाई। बालक वर्ग 12 वर्ष, 14 वर्ष एवं18 वर्ष आयु के पहले राउंड के मैच हुए। इसमें पार्थ माहेश्वरी ने कठिन परिश्रम के बावजूद मैच तो गंवा दिया मगर अपने बैक हैंड शॉर्ट के प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। मंगलवार को अगले दौर के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जीपी राठी, जिला क्रिकेट संघ सचिव संदीप सिंह ,स्कूल संचालक मीनल राणा, स्कूल के प्राचार्य विनय अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग और खिलाड़ी मौजूद रहे।
Published on:
21 Nov 2022 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
