19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य रैंकिंग लॉन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

पहले दिन हुए 14 मुकाबले

2 min read
Google source verification
राज्य रैंकिंग लॉन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

राज्य रैंकिंग लॉन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

विदिशा. मप्र राज्य रैंकिंग लॉन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को सुबह स्प्रिंगफील्ड स्कूल में हुआ। पहले दिन 14 मुकाबले हुए जिनमें विजेताओं ने अपने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। शुभारंभ अवसर पर जिपं अध्यक्ष तोरण सिंह, जिपं सीइओ डॉ योगेश भरसट, सहायक कलेक्टर अनिल राठौर, वरिष्ठ नेता श्यामसुंदर शर्मा आदि ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दीं।


समारोह को संबोधित करते हुए जिपं सीइओ डॉ भरसट ने कहा कि विदिशा में इस तरह का प्रदेश स्तरीय आयोजन होना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जीवन में जितना महत्व पढ़ाई का है उतना ही खेलों का भी है। छात्रों के लिए जरूरी है कि केवल किताबी ज्ञान को ही संपूर्ण ज्ञान न मान बैठें, बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व विकास पर ध्यान दें। जिपं अध्यक्ष तोरण सिंह, राजकुमार सर्राफ, अजय साहू ने भी संबोधित किया। स्कूल प्राचार्य ऋचा नवले ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की मीनल राणा और करण राणा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी और विद्यार्थी मौजूद रहे। स्कूल डायरेक्टर योगेंद्र राणा ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 170 प्रतिभागी शामिल होंगे। पहले दिन 14 मुकाबले हुए जिनमें पुरुष एकल वर्ग के क्वालीफाइंग मुकाबले तथा 14 एवं 18 वर्ष बालक वर्ग में पहले राउंड के मैच खेले गए।

इन्होंने जीते अपने मैच
पुरुष एकल वर्ग में भोपाल के उद्देश्य गौर ने महू के भव्य बडिय़ा को 6-5 से पराजित किया। इंदौर के वीरभद्र ने भोपाल के आशीष शर्मा को 8-7 से हराया। महू के यश कैथवास ने विदिशा के वैभव जैन को 8-0 से हराया। बैतूल के पुनीत खंडेलवाल ने भोपाल के दृश्य पांडे को 8-4 से हराया। विदिशा के शांतनु खत्री ने विदिशा के ही गौरव शरण को हराकर जीत हासिल की। जबकि 18 वर्ष बालक वर्ग में हुए मुकाबलों में भोपाल के मानस गुप्ता ने विदिशा के पुष्पेंंद्र जाट को 8-3 से हराया। भोपाल के रूमान पाशा ने विदिशा के आयुष साहू को 8-1 से हराया। इसी तरह 14 वर्ष बालक वर्ग में ग्वालियर के जयदेव शर्मा ने विदिशा के पार्थ माहेश्वरी को 8-1 से हराया। विदिशा के सक्षम राठौर ने बैतूल के आरव खंडेलवाल को 8-6 से पराजित किया। विदिशा के पुष्पेंद्र जाट ने भोपाल के आराध्य मिश्रा को 8-1 से हराया। विदिशा के नमन रघुवंशी ने इंदौर के केशवराज को 8-5 से हराया।