27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में स्विमिंग पूल के लिए स्टीमेट तैयार, 50 लाख होंगे खर्च

मुखर्जी पार्क में निर्माण की तैयारी, उद्यान की भी बढ़ेगी

3 min read
Google source verification
शहर में स्विमिंग पूल के लिए स्टीमेट तैयार, 50 लाख होंगे खर्च

शहर में स्विमिंग पूल के लिए स्टीमेट तैयार, 50 लाख होंगे खर्च

विदिशा। नगरपालिका शहर में स्विमिंगपूल की तैयारी कर रही है। इसके लिए एस्टीमेेट तैयार हो चुका और स्थान भी निर्धारित कर लिया गया। नपा से मिली जानकारी के अनुसार यह स्विमिंग पूल मुखर्जी पार्क में बनाया जाएगा और इस कार्य के साथ ही पार्क का सौदर्यीकरण कार्य भी होगा और इन सभी कार्यों पर नगरपालिका 50 लाख रुपए खर्च करने की तैयारी में हैं।
मालूम हो कि अन्य विकास कार्यों के साथ ही स्विमिंगपूल भी शहर की पुरानी जरूरतों में शामिल है। पूर्व परिषद भी इस जरूरत को पूरी करने के लिए आश्वस्त करती आई पर इस दिशा में अब तक कोई कार्य नह ीं हो पाया था। पूर्व में यहां बेतवा रंगई पुल के समीप बंधा नाम के स्थान का उपयोग लोग स्विमिंगपूल के रूप मेे करते आए फलस्वरूप यहां घाट का निर्माण भी हुआ पर इस बंधा के नष्ट होने से यह कमी पिछले कुछ वर्ष से और अ धिक खल रही थी। अब नगरपालिका इस कार्य को अपनी प्राथमिकता में लेकर चल रही और इसका एस्टीमेट तैयार करा लिया गया है जिसमें इसके निर्माण साथ ही पार्क स्थल को भी खबसूरत रूप दिए जाने की योजना तैयार की गई है।
--------------------------------------------------------
पार्क में प्रवेश द्वार केे समीप होगा निर्माण
बनाई गई कार्ययोजना के तहत स्विमिंग पूल का निर्माण पार्क के प्रवेश दवार के समीप किया जाएगा। बताते हैं पूर्व में भी इस स्थल को इस कार्य के लिए चि न्हित किया था, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पाया और मामला अटक गया। दरअसल यह पार्क बेतवा किनारे बड़े क्षेत्र में बना हुआ है। पूर्व नपा अध्यक्ष के कार्यकाल में इसका निर्माण हुआ था और यहां वोट क्लब भी शुरू किया गया। इससे यह पार्क लोगों की पसंदीदा स्थल भी बन चुका था, लेकिन पार्क के पहुंच मार्ग का मामला निजी जमीन के कारण उलझा रहा और कुछ वर्ष तक पार्क बंद रहा। इससे लोगों की इस पार्क से दूरी बनी रही और वोट क्लब भी यहां से खत्म हो चुका और इसका स्वरूप भी प्रभावित हुआ।
---------------------------------
स्विमिंग पूल के साथ ही पार्क का मुख्य गेट, खूबसूरत लाइटिंग का प्लान
पार्क के सभी अवरोध दूर होने के बाद अब स्विमिंपूल के साथ ही पार्क के पहुंच मार्ग, खुबसूरत लाइटिंग, पार्क का मुख्य द्वार, बाउंड्रीवाल, पार्क में आकर्षक नए पाौधे, नदी का कटाव रोकने आदि के कार्य पार्क में किए जाने की तैयारी है।
----------------
वर्जन
स्विमिंगपूल एवं पार्क संबंधी कार्य के लिए एस्टीमेट बना लिए गए हैं। यह कार्य करीब 50 लाख की रा शि में होगा। कार्य की स्वीकृति होना है इसके बाद टैंडर की प्रक्रिया होगी और कार्य शुरू कराया जाएगा।
-वायएस भदौरिया, इंजीनियर, नपाशहर में स्विमिंग पूल के लिए स्टीमेट तैयार, 50 लाख होंगे खर्च
मुखर्जी पार्क में निर्माण की तैयारी, उद्यान की भी बढ़ेगी खूबसूरती
फ्लायर खबर

फोटो-22विदिशा. इस पार्क में स्विमिंग पूल बनाने की तैयारी।
विदिशा। नगरपालिका शहर में स्विमिंगपूल की तैयारी कर रही है। इसके लिए एस्टीमेेट तैयार हो चुका और स्थान भी निर्धारित कर लिया गया। नपा से मिली जानकारी के अनुसार यह स्विमिंग पूल मुखर्जी पार्क में बनाया जाएगा और इस कार्य के साथ ही पार्क का सौदर्यीकरण कार्य भी होगा और इन सभी कार्यों पर नगरपालिका 50 लाख रुपए खर्च करने की तैयारी में हैं।
मालूम हो कि अन्य विकास कार्यों के साथ ही स्विमिंगपूल भी शहर की पुरानी जरूरतों में शामिल है। पूर्व परिषद भी इस जरूरत को पूरी करने के लिए आश्वस्त करती आई पर इस दिशा में अब तक कोई कार्य नह ीं हो पाया था। पूर्व में यहां बेतवा रंगई पुल के समीप बंधा नाम के स्थान का उपयोग लोग स्विमिंगपूल के रूप मेे करते आए फलस्वरूप यहां घाट का निर्माण भी हुआ पर इस बंधा के नष्ट होने से यह कमी पिछले कुछ वर्ष से और अ धिक खल रही थी। अब नगरपालिका इस कार्य को अपनी प्राथमिकता में लेकर चल रही और इसका एस्टीमेट तैयार करा लिया गया है जिसमें इसके निर्माण साथ ही पार्क स्थल को भी खबसूरत रूप दिए जाने की योजना तैयार की गई है।
--------------------------------------------------------
पार्क में प्रवेश द्वार केे समीप होगा निर्माण
बनाई गई कार्ययोजना के तहत स्विमिंग पूल का निर्माण पार्क के प्रवेश दवार के समीप किया जाएगा। बताते हैं पूर्व में भी इस स्थल को इस कार्य के लिए चि न्हित किया था, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पाया और मामला अटक गया। दरअसल यह पार्क बेतवा किनारे बड़े क्षेत्र में बना हुआ है। पूर्व नपा अध्यक्ष के कार्यकाल में इसका निर्माण हुआ था और यहां वोट क्लब भी शुरू किया गया। इससे यह पार्क लोगों की पसंदीदा स्थल भी बन चुका था, लेकिन पार्क के पहुंच मार्ग का मामला निजी जमीन के कारण उलझा रहा और कुछ वर्ष तक पार्क बंद रहा। इससे लोगों की इस पार्क से दूरी बनी रही और वोट क्लब भी यहां से खत्म हो चुका और इसका स्वरूप भी प्रभावित हुआ।
---------------------------------
स्विमिंग पूल के साथ ही पार्क का मुख्य गेट, खूबसूरत लाइटिंग का प्लान
पार्क के सभी अवरोध दूर होने के बाद अब स्विमिंपूल के साथ ही पार्क के पहुंच मार्ग, खुबसूरत लाइटिंग, पार्क का मुख्य द्वार, बाउंड्रीवाल, पार्क में आकर्षक नए पाौधे, नदी का कटाव रोकने आदि के कार्य पार्क में किए जाने की तैयारी है।
----------------
वर्जन
स्विमिंगपूल एवं पार्क संबंधी कार्य के लिए एस्टीमेट बना लिए गए हैं। यह कार्य करीब 50 लाख की रा शि में होगा। कार्य की स्वीकृति होना है इसके बाद टैंडर की प्रक्रिया होगी और कार्य शुरू कराया जाएगा।
-वायएस भदौरिया, इंजीनियर, नपा