
अदालत ने बरी किया तो बौखलाए लोगों ने युवक को रास्ते में मार डाला
त्योंदा/ विदिशा. पुरानी रंजिश के एक मामले में जब अदालत ने आरोपियों को बरी कर दिया तो बौखलाए फरियादियों ने रास्ते में घात लगाकर अदालत से लौटते दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई और उसका ही भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। घटना से आक्रोशित परिजनों तथा अन्य लोग मृतक को अस्पताल से थाने तक स्ट्रेचर पर डालकर आए और रास्ते में चक्काजाम कर दिया। यहां मृतक के परिवार की बेटियों ने पुलिस को चूडियां भेंटकर अपना आक्रोश जताया। करीब साढ़े तीन घंटे तक चक्काजाम चलता रहा। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी और एएसपी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाशी के लिए टीमें भेजीं।
अदालत से लौट रहे थे दोनों भाई
एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि मामला पुराना है, 2013 में बद्री कुर्मी और उसके परिजनों पर रविंद्र कुर्मी ने हमला किया था। वह गंभीर मामला था, जिसमें कई धाराएं लगीं थीं। तभी से दोनों में रंजिश थी। यानी उस मामले में मृतक रविंद्र कुर्मी आरोपी था और बद्री कुर्मी का परिवार फरियादी। आज रास्ता रोककर बद्री कुर्मी और जितेंद्र कुर्मी सहित चार-पांच लोगों ने सेमरा निवासी रविंद्र और उसके भाई अरविंद कुर्मी पर हमला कर दिया, जिसमें रविंद्र की मौत हो गई। उधर मौके पर पहुंचे एसडीओपी भारत भूषण शर्मा ने बताया कि दोनों भाई आज बासौदा अदालत गए थे, उनके पुराने केस का फैसला आया था जिसमें रविंद्र कुर्मी को बरी कर दिया गया था। रविंद्र और उसका भाई अरविंद दोनों बाइक से लौट रहे थे, कि रास्ते में बद्री और उसके पुत्र जितेंद्र कुर्मी सहित कुछ लोगों ने इन पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक को स्ट्रेचर से थाने लाईं महिलाएं
घटना स्थल से सिरनोटा स्कूल के पास से घायलों को तत्काल त्योंदा अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया और अरविंद को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया। इस हमले और रविंद्र की मौत की खबर सुनकर मृतक के परिजन बुरी तरह भडक़ गए। उन्होंने अस्पताल से ही मृतक के शव को स्ट्रेचर पर डाला और धकाते हुए थाने तक ले चले। परिजनों तथा भीड़ ने रास्ते में बैठककर चक्काजाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। यहां पुलिसकर्मियों को मृतक के परिवार की बेटियों ने चूडिय़ां तक भेंट कर दीं। मौके पर भारी भीड़ रही और जमकर हंगामा होता रहा।
आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े रहे परिजन
मृतक की चार बेटियां हैं, बेटियों सहित अन्य परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। वे लाश को सडक़ पर ही रखे रहे करीब 5 बजे शुरू हुआ यह प्रदर्शन 8.30 बजे तक जारी रहा। इस चक्काजाम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। यह सब हंगामा थाने के सामने मुख्य मार्ग पर चल रहा था। घटना की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी संजय साहू, एसडीओपी भारतभूषण शर्मा, तहसीलदार दिलीप जडिय़ा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से चर्चा करते हुए चक्काजाम खत्म कराने समझाइश देते रहे। स्थिति को देखते हुए बासौदा, हैदरगढ़, ग्यारसपुर, पठारी से भी पुलिस बल बुलवा लिया गया। महिला पुलिस को भी बुलवा लिया गया।
9 आरोपियों के खिलाफ हत्या और हमले का केस
थाने से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 302 तथा 307 तक तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों में रविंद्र, दिनेश, जितेंद्र, महेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, भागीरथ, दीपेश, प्रेमसिंह और बद्री पटेल सहित 9 लोगों के नाम शामिल हैं। आरोंपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अलग-अलग जगह रवाना की गई हैं।
वर्जन...
-हत्या हुई है, रॉड से मारा जाना मालूम पड़ रहा है। हत्या के मुख्य आरोपी बद्री और जितेंद्र कुर्मी बताए जा रहे हैं, 2-3 लोग और साथ थे। पुरानी रंजिश पर से हत्या हुई है। भादंवि की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज हो रहा है। आरोपी जल्दी ही पकड़ लिए जाएंगे।
-विनायक वर्मा, एसपी
पुराने केस में रविंद्र बरी हुआ था, अदालत से लौटते समय उस पर हमला हुआ है, रविंद्र की मौत हो गई, भाई को विदिशा अस्पताल भेजा है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं।
-भारतभूषण शर्मा, एसडीओपी गंजबासौदा
Published on:
10 Aug 2021 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
