
इंदिरा कांप्लेक्स में उजाड़ स्थल अब लेगा पार्क का स्वरूप
विदिशा। इंदिरा कांप्लेक्स में वर्षो से उजाड़ िस्थति में रहा स्थल अब पार्क का स्वरूप लेने जा रहा है। यहां नपा के कई कर्मचारी कुछ दिनों से साफसफाई के कार्य में जुटे हुए हैं। यहां के रहवासियों का कहना हे कि नपा परिषद ने वर्षो से इस ओर ध्यान नहीं दिया लेकिन अब प्रशासक काल में इस स्थल को पार्क का स्वरूप मिलने जा रहा है। इसके लिए 19 लाख रुपए की स्वीकृति हुई है। मालूम हो कि इंदिरा कांप्लेक्स शहर की पॉश कॉलोनी में शुमार है। यह कॉलोनी कई दशक पूर्व यहां निर्मित हुई थी। उस समय यहां इस स्थल को पार्क के रूप में खाली छोड़ा गया था, लेकिन इसका विकास पूर्व में रही पांच परिषद में से किसी ने नहीं किया। नपा की पार्क के प्रति अनदेखी यहां तक रही कि इस स्थान पर अपने कबाड़ वाहन ओर टैंकर आदि रखे जाने लगे। कुछ समय पूर्व आसपास के रहवासियों की जागरुकता के चलते यहां पेड़ लगाए गए जो अब बड़े होने लगे हैं। कॉलोनी के रहवासी एडवोकेट विमल तारण बताते हैं कि यह पार्क के लिए छोड़ी गई जगह थी। इसलिए यहां पार्क बने इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे थे। इस संबंध में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को भी अवगत कराया था। फलस्वरूप उन्होंने इस पार्क के विकास के लिए राशि भी स्वीकृत की जिसके तहत अब नपा के कर्मचारी अब पार्क स्थल की सफाई कर रहे और कुछ समय बाद यहां के रहवासी कॉलोनी के मध्य एक खूबसूरत पार्क को देख सकेंगे। सीएमओ सुधीरसिंह ने बताया कि पार्क के लिए 19 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। अभी पार्क स्थल पर नपा कर्मचारियों से सफाई कार्य कराया जा रहा है।
------------------------------------
इधर दो वर्ष से प्रस्ताव पास पर नहीं बन पाए पार्क
इधर शहर में और भी पार्क है जिनके विकास के प्रस्ताव पास हुए पर वर्षों बाद भी कोई काम नहीं हो पाया। इन पार्को में सावरकर बाल विहार जिसके लिए करीब डेढ़ करोड़ की योजना बनाई गई थी, लेकिन कोई कार्य नहीं होने पर समाजसेवी युवाओं की टीम ने अपने श्रमदान से इसे संवारने का कार्य किया है। इसी तरह शेरपुरा िस्थत राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त पार्क के लिए 1 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई जहां पार्क में गुप्तजी की प्रतिमा भी लगना थी लेकिन भूमिपूजन के बाद किसी ने पार्क की तरफ नहीं देखा। वहीं कृष्णा कॉलोनी िस्थत दो पार्कों को विकसित करने के प्रस्ताव पास हुए पर नगरपालिका द्वारा अब तक इन पार्कों की तरफ ध्यान नहीं दिया है।
------------------------------------
Published on:
25 Apr 2022 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
