
अच्छी आवक से मंडी हुई मालामाल, मंडी शुल्क में 17 करोड़ 24 लाख की हुई आय
विदिशा। कृषि उपज मंडी के प्रति किसानों का बढ़ता विश्वास और कुलशता पूर्वक संचालन ही कहें कि मंडी की आय वर्ष 2022-23 में 17 करोड़, 24 लाख तक पहुंच गई है। यह आय गत वित्त वर्ष से करीब 5 करोड़ अधिक मानी जा रही है। बीते वर्षों में मंडी में सुविधाएं बढ़ने के साथ ही नीलामी में प्रतिस्पर्धी भाव उपज में मिलने एवं नकद भुगतान जैसी सुविधाएं भी मंडी की आय बढ़ाने में सहायक मानी जा रही और न केवल जिला बल्कि आसपास जिलों के किसान भी यहां अनाज बेचने आते हैं। मंडी कर्मचारियों के मुताबिक मंडी में निरंतर आवक बढ़ने से मंडी मालामाल होने लगी है। पूर्व वित्त वर्ष की तुलना में 5 करोड़ अधिक आय अर्जित होने से प्रोग्रेसिव आय में बीते वर्ष की तुलना में 36.86 प्रतिशत की वृद्धि मंडी में दर्ज हुई है। जबकि अभी मंडी को शासन से पूर्व वर्षो में शासकीय एजेंसियों द्वारा समर्थन मूल्य पर की गई खरीदी का मंडी शुल्क 8.44 करोड़ रुपए मिलना शेष है। यदि मंडी को शासन से इस संपर्ण राशि का भुगतान प्राप्त हो गया होता तो गत वर्ष की तुलना में मंडी की आय में 100.22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की होती।
-----------
दो वर्ष में यह रही आवक और आय
मंडी से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2021-22 में आवक रही 44 लाख 30 हजार 911 िक्ंवटल, खरीदी राशि रही 8 अरब 16 करोड़ 61 लाख 33 हजार 666, जबकि मंडी शुल्क मिला 12 करोड़, 24 लाख 92 हजार । वहीं वर्ष 2022-23 में आवक रही 45 लाख 34 हजार 640 िक्ंवटल, खरीदी राशि 11 अरब 49 करोड़ 39 लाख 34 हजार रुपए और मंडी शुल्क प्राप्त हुआ 17 करोड़ 24 लाख 9 हजार 10 रुपए। ------------------------------
उपज के अच्छे दाम से भी बढ़ा किसानों का आकर्षण
मंडी कर्मचारियों के मुताबिक मंडी की बेहतर व्यवस्थाएं और किसानों को उसकी उपज के अच्छे दाम से भी किसानों का आकर्षण बढ़ने से आवक भी बढ़ी है। वित्त वर्ष 2022-23 में धान की बंपर आवक में धान का विक्रय मूल्य 5500 रूपये तक रहा है व चालू वित्त वर्ष में अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में कृषि उपज गेहूं का विक्रय मूल्य 5300 रूपये तक किसानों को मिला है। यही कारण है कि विदिशा मंडी में जिला विदिशा के निकटवर्ती जिलो से भी किसान अपनी अनाज लेकर मंडी में आ रहे हैं।
----------------------
मंडी में यह बढ़ी सुविधाएं
-किसानों के उनके मंडी प्रवेश के समयानुसार नीलामी में व्यविस्थत लगाने बूम बेरियर स्थापित किया गया।
-मंडी प्रांगण में उद्घोषणा के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया।
-किसान आसपास की सभी मंडियों के भावों से अवगत हो सके इसके लिए तीन इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं।
-आग से बचाव के लिए कई स्थानों पर अग्निशमन स्थापित किए गए।
-किसानों के प्रशिक्षण के लिए वातानुकूलित सभा हॉल की व्यवस्था।
-सुलभ कांप्लेक्स, कैंटिन, किसानों के बैठने के लिए दो आकर्षक किसान हट, दो प्याऊ, दो आरओ व अन्य सुविधाएं मंडी में उपलब्ध कराई गई है।
-------------------
वर्जन
मंडी को सुव्यविस्थत व उच्च कोटि की सुविधाएं उपलब्ध कराने के सतत प्रयास जारी है। आगामी योजनाओं में मंडी में बैंक, एटीएम सुविधा एवं रेस्ट हाउस व परिसर में एक मंदिर निर्माण किया जाने की योजना है।
-कमल बगवैया, सचिव, कृषि उपज मंडी
--------------------------------------
Published on:
27 Apr 2023 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
