
विदिशा। जैन कॉलेज के स्नातक के परीक्षार्थी नवीन कॉलेज में देंगे परीक्षाएं।
विदिशा। जिले के सबसे पुराने एसएसएल जैन कॉलेज के स्नातक के २६०० से अधिक परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र शहर से करीब पांच किमी दूर स्थित शासकीय नवीन कॉलेज को बनाए जाने से विद्यार्थियों को परीक्षा देना किसी संकट से कम नहीं लग रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली छात्राओं को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। क्योंकि शाम छह बजे परीक्षा खत्म होने पर वहां से रेलवे स्टेशन या बसस्टैंड तक आने के लिए कोई साधन ही नहीं मिलता और अंधेरे में आना पड़ रहा है।
मालूम हो कि जैन कॉलेज के ६२ साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस कॉलेज में पढऩे वाले परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र जैन कॉलेज की बजाए अन्यत्र कॉलेज को बनाया जा रहा है। जिससे कॉलेज में पढऩे वाले परीक्षार्थियों के सामने भारी संकट खड़ा हो गया है। जिसका विरोध दर्ज वे कॉलेज प्राचार्य से लेकर कलेक्टर और विधायक को करा चुके हैं और कई ज्ञापन भी सौंपे गए। लेकिन समस्या का कुछ निराकरण नहीं हो सका है।
छात्राओं के सामने सबसे बड़ी समस्या
मालूम हो कि शासकीय नवीन कॉलेज बसस्टैंड से करीब पांच किमी दूर है। वहीं रेलवे स्टेशन से भी इसकी दूरी अधिक है। ऐसे में कॉलेज तक परीक्षा देने जाना और वापस आना बहुत मुस्किल हो गया है। वहीं यदि ऑटो से कॉलेज तक जाओ तो एक तरफ का ही खर्च ८० से १०० रुपए आता है। वहीं तीन से छह की पारी में परीक्षा होने पर शाम को वापस आने ेके लिए वहां से ऑटो ही नहीं मिलते हैं और पैदल आने में कम से कम आधा से पौन घंटा लग जाता है और अंधेरा भी हो जाता है। ऐसे में सुनसान मार्ग होने के कारण किसी भी प्रकार का हादसा होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
पहले १७ कॉलेज का हुआ करता था परीक्षा केंद्र
जैन कॉलेज में विगत वर्ष तक जैन कॉलेज सहित १७ अन्य कॉलेज के परीक्षार्थी यहां परीक्षा केंद्र बनाए जाने से परीक्षा देने आते थे। जिससे कॉलेज प्रबंधन को सभी कॉलेज की परीक्षाएं करवाने में दिक्कत होती थी। जिसके चलते प्रबंधन ने बरकत उल्लाह विश्वविद्यालय से इन कॉलेजों की परीक्षाएं जैन कॉलेज में नहीं कराए जाने की मांग की थी, लेकिन विश्वविद्यालय ने १७ में से १३ कॉलेज के परीक्षा केंद्र सहित जैन कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में होने वाली परीक्षाओं के केंद्र को भी बंद कर दिया।
अब सिर्फ होगा पीजी परीक्षाओं का केंद्र
जैन कॉलेज प्रबंधन ने विश्वविद्यालय रजिस्टार आदि अधिकारियों से जैन कॉलेज के विद्यार्थियों की परीक्षाएं जैन कॉलेज में ही कराए जाने की मांग की थी। जिसके चलते विश्वविद्यालय ने पीजी कक्षाओं की परीक्षाएं जैन कॉलेज में ही कराने की अनुमति दी।
Published on:
15 Mar 2020 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
