15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा को जान से मारने की धमकी, दर्ज हुई एफआईआर

आडियो रिकार्डिंग के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया  

2 min read
Google source verification
aumakant.png

पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया

विदिशा। सिरोंज के भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। भाजपा के विधि प्रकोष्ठ प्रदेश के पूर्व सह संयोजक कपिल त्यागी ने कथित रूप से फोन पर अपनी ही पार्टी के विधायक शर्मा को धमकी दी. सिरोंज पुलिस ने आडियो रिकार्डिंग के आधार पर त्यागी के खिलाफ भादंवि की धारा 306 और 507 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह आडियो मंगलवार रात का बताया जा रहा है। हालांकि त्यागी ने धमकी देने की बात से इंकार करते हुए इसे षड़यंत्र करार दिया है।

भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा और कपिल त्यागी के बीच कई सालों से मतभेद हैं। बहु प्रसारित आडियो में जिस व्यक्ति को कपिल त्यागी की आवाज होना बताया जा रहा है उसमें वह कह रहा है कि तुमने मेरा करोड़ों रूपए का नुकसान कर दिया। मेरी शिकायतें लगातार करते रहते हो, मैं तुम्हें मार डालूंगा। 28 जुलाई के बाद मेरी और तुम्हारी फ्रंट की लड़ाई होगी।

आडियो में विधायक शर्मा यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मेरे और मेरे भाई लक्ष्मीकांत शर्मा के तुम पर दस अहसान हैं. इस पर सामनेवाला व्यक्ति उन्हें उनके घर आकर मारने की बात कहते सुनाई दे रहा है। विधायक शर्मा का कहना है कि त्यागी ने मंगलवार रात दो बार फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पहली बार 1 बजकर 13 मिनट पर और फिर दूसरी बार 1 बजकर 35 मिनट पर फोन कर धमकाया. उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दे दी थी।

सिरोंज पुलिस थाने के नगर निरीक्षक बृजेंद्र भार्गव ने बताया कि आडियो के आधार पर त्यागी के खिलाफ भादंवि की धारा 306 और 507 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इधर, त्यागी का कहना है कि मंगलवार को वे अपने गांव चले गए थे और उनका मोबाइल गल्ती से ऑफिस में ही छूट गया था। उन्हें षड़यंत्रपूर्वक फंसाया गया है। उन्होंने विधायक को धमकी नहीं दी है। उन्होंने न्यायालय में अपना पक्ष रखने की भी बात कही।