24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनियंत्रित जीप पुल में गिरी, एसआई सहित अन्य दो हुए घायल…

Demo pic ग्राम जोहद पुल की घटना, जीप पलटी, एसआई सहित तीन घायल

2 min read
Google source verification
vidisha news, vidisha patrika news, crime, mp crime, accident, vidisha accident

विदिशा। ग्राम जोहद पुल से शनिवार की रात एक जीप पलट गई। जिससे उसमें सवार एसआई सहित उनकी पत्नी और बेटी घायल हुए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

नटेरन टीआई अरूणासिंह ने बताया कि पीएचक्यू भोपाल में पदस्थ एसआई धर्मपाल सिंह ठाकुर उनकी पत्नी और किशोरी बेटी के साथ आगरा से भोपाल जा रहे थे। इस दौरान रात करीब नौ बजे जोहद पुल से जीप अनियंत्रित होकर पलट गई और पुल से नीचे जा गिरी। जिससे जीप सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार प्रारंभ किया गया। हादसे में तीनों बाल-बाल बचे।

इधर, रात युवती के साथ मारपीट

शेरपुरा में बीती रात एक युवती के साथ एक युवक ने मारपीट की। सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि भोपाल निवासी ज्योति राजवंशी के साथ शुक्रवार की रात करीब 10 बजे शेरपुरा में चर्च के पास देवीसिंह कुचबंदिया ने गाली-गलौंच करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ कायमी की।

एक हफ्ते बाद हादसे की कायमी

करीब एक हफ्ते पूर्व अहमदपुर तिराहा पर दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत के मामले में शनिवार को कायमी हुई। सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि दुर्गानगर निवासी ४८ वर्षीय रामकिशोर चौकसे 12 नवम्बर को मोटरसाइकिल से जा रहा था। इस दौरान एक अज्ञात बाइक चालक ने वाहन तेजी और लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी थी। युवक युवक को चोटे आने पर अस्पताल में भर्ती था। आराम लगने पर शनिवार को कायमी करवाई।

इधर, टपरे में लगाई आग ग्रामीण झुलसा

ग्राम सोमवारा में पुरानी रंजिश के चलते एक टपरे में शनिवार की दोपहर आग लगा दी गई। जिससे उसमें सो रहा एक व्यक्ति आग में झुलस गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। नटेरन टीआई अरूणासिंह ने बताया कि ग्राम सोमवारा निवासी जसवंत दांगी के टपरे में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अजय खंगार ने पुरानी रंजिश के चलते आग लगा दी। जिससे टपरे में सो रहा दांगी आग की चपेट में आ गया और उसके दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए। जिसे गंजबासौदा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर हालत होने पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल भिजवाया गया।