
कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी, एक ही दिन में लगाए 3500 टीके
विदिशा। कोरोना से बचाव के लिए शेष रह गए टीकों को लगाने के कार्य में सोमवार से तेजी लाई गई है। टीकाकरण के लिए टीमें टीकाकरण केंद्रों पर पहुंची और टीकाकरण कार्य शुरू किया गया। इसके तहत गांव में घर-घर पहुंचकर शेष रह गए टीके की जानकारी ली गई और दूसरा व तीसरा टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक ही दिन में जिले में 3 हजार 500 लोगों को टीका लगाए गए हैं। मालूम हो कि कोरोना गाइड लाइन की बंदिशे हटने एवं कोरोना का डर समाप्त हो जाने से लोगों में टीकाकरण कराने में रुचि नहीं ली जा रही थी। विभाग भी शासन की योजनाओं एवं लंबित रहे कार्य को पूरा करने में व्यस्त रहा लेकिन अब कोरोना वैक्सीन का लंबे समय तक रखे रहने एवं उसकी एक्सपायरी का समय नजदीक आते ही विभाग अब पुन: सक्रिय हुआ है। जिले में सोमवार को महाभियान के रूप में इस कार्य को लिया गया और टीकाकरण के कार्य में गति लाई गई है।
-------------------------
बंदियों का किया टीकाकरण, घर-घर पहुंची टीम
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके शर्मा ने बताया कि पिछले एक माह में 2000 टीेके लग पाए थे और सोमवार को एक ही दिन में करीब 3500 टीके लगाए गए। टीकाकरण के लिए जिले में 180 सत्र लगाए गए एवं 15 से 22 कर्मचारियों की टीमें बनाई गई थी जो गांव में घर-घर पहुंची और निर्धारित हर आयुवर्ग में टीके की जानकारी लेकर पहला, दूसरा व 60 वर्ष की अधिक आयु वालों को प्रिकॉशन डोज लगाया गया। इसके तहत टीम विदिशा जेल भी पहुंंची और वहां बंदियों का टीकाकरण किया गया। शहर में पुराना जिला अस्पताल भवन, नया जिला अस्पताल, करैयाखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र, मोहनगिरी स्वास्थ्य केंद्र में टीके लगाए गए हैं।
------------------------------
26 को फिर महाभियान
उन्होंने बताया कि मंगलवार को रुटिन टीकाकरण जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र में हर आयुवर्ग का होगा। वहीं 26 मई एवं 30 मई को टीकाकरण का महाभियान चलाया जाएगा। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।
Published on:
25 May 2022 02:24 am
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
