31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाई झूलेलाल जयंती

सिंधी धर्मशाला में लगी भक्तो की भीड़

2 min read
Google source verification
jhulelal jayenti

विदिशा . भगवान झूलेलाल की जयंती के शुभ अवसर पर आज विदिशा के सिंधी धर्मशाला में भगवान का पूजन करने बड़ी संख्या भक्तजन पहुँचे।बड़ी संख्या में श्रध्दालुओं ने भगवान का पूजन किया , झूलेलाल की जयंती पर जहाँ सुबह श्रध्दालुओं ने विशेष पूजन किया वही जयंती के अवसर पर भगवान झूलेलाल का अभिषेक भी किया जाएगा ।

जलाई जाएगी ज्योत , होंगे विशेष आयोजन

सिंधी समाज के प्रवर्तक भगवान झूलेलाल की जयंती विदीशा में आज धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिर भगवान के अभिषेक होने के साथ ही ज्योत भी प्रज्जवलित की जाएगी। इस अवसर पर सिंधी समाज के द्वारा दोपहर में विशेष लंगर का भी आयोजन किया जाएगा जिंसमें सिंधी समाज के महिला-पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और इस विशेष लंगर में सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे ।

शहर के मुख्य मार्गो से निकाली जाएगी शोभायात्रा

जयंती के अवसर पर शहर के मुख्य मार्गो पर सिंधी समाज शोभा यात्रा भी निकालेंगे जिसमें समाज लोग शामिल होंगे। यह शोभा यात्रा पूरे विदीशा के मुख्य मार्गो से होकर गुजरेगी शोभायात्रा का यह आयोजन शाम को किया जाएगा। गौरतलब है की झूलेलाल जंयती सिंधी समाज का पावन त्यौहार है जिसमें समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं ।

शोभायात्रा के दौरान लगी रहेगी भीड़

झूलेलाल जयंती के पावन पर्व पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होंगे । झूलेलाल जयंती पर सिंधी समाज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष आयोजन कर रहा है । जिसमें मंदिरो में भगवान झूलेलाल की विशेष अराधना भी की जा रही है ।

प्रदेश भर में किए जा रहे विशेष आयोजन

गौरतलब है सिंधी समाज के प्रवर्तक भगवान झूलेलाल की जयंती सिंधी समाज के द्वारा सोमवार को पूरे प्रदेश में मनाई जा रही है । जयंती के इस अवसर सिंधी समाज के द्वारा प्रदेश भर में कई आयोजन किेए जा रहै हैसमें समाज के के महीला - पुरुष बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहै है । जयंती के विशेष मौके पर जहाँ सुबह मंदिरो में भगवान का पूजन किया गया वही प्रदेश भर में समाज के द्वराा लंगर व शोभा यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा ।

Story Loader