24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका मुहिमः विदिशा पवित्र नगर घोषित हो

पत्रिका मुहिमः उठी जनता की आवाज, 15 मार्च को नगर के प्रबुद्धजनों की बैठक में तय होगी रूपरेखा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Gite

Mar 11, 2015

विदिशा।
भगवान राम के पावन चरण चिन्हों की चरणतीर्थ में मौजूदगी, भगवान शीतलनाथ के तीन कल्याणकों से पवित्र नगरी, पुराणों में कलयुग की गंगा के नाम से बखानी बेत्रवती नदी, महर्षि च्यवन की तपोभूमि विदिशा नगरी को पवित्र नगरी घोषित कराने के लिए आवाज उठी है।


सवाल यही है कि जब धर्म-आस्था से जुड़े इतने कारण यहां मौजूद हैं, तो फिर इसे पवित्र नगरी घोषित क्यों नहीं किया जा सकता। यह वह नगरी है जिसने देश को प्रधानमंत्री दिया, देश को विदेश मंत्री दिया और खुद यहां से वर्षों तक सांसद रहे शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुखिया हैं। फिर कोई कारण नहीं जब धार्मिक आस्था के इस केन्द्र को नकारा जाए।


पत्रिका ने इस मुद्दे को मुहिम के रूप में प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। इस शहर को पवित्र नगरी घोषित कराने के लिए आवाज उठाई है पर्यावरण मित्र नीरज चौरसिया ने। इस मुद्दे को पत्रिका ने प्रभावी ढंग से उठाकर मुहिम के रूप में प्रकाशित करने का निर्णय लिया है।


प्रबुद्धजनों की बैठक

इस नगरी को पवित्र नगरी घोषित कराने के संबंध में नगर के प्रबुद्धजनों की एक बैठक १५ मार्च को अंदर किला स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में दोपहर २.३० बजे रखी गई है। इस बैठक में नगर के सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों और प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है।

ये भी पढ़ें

image