scriptकमर का घेरा घटाना चाहते हैं तो ले इस तरह की डाइट | alkaline diet plan for weight loss | Patrika News

कमर का घेरा घटाना चाहते हैं तो ले इस तरह की डाइट

locationजयपुरPublished: Dec 28, 2019 02:06:43 pm

गाजर, पत्तागोभी, फूलगोभी, पालक, शिमला मिर्च, नींबू और लहसुन। इन चीजों को खाने से शरीर में अल्कालाइन की पूर्ति होती है।

कमर का घेरा घटाना चाहते हैं तो ले इस तरह की डाइट

गाजर, पत्तागोभी, फूलगोभी, पालक, शिमला मिर्च, नींबू और लहसुन। इन चीजों को खाने से शरीर में अल्कालाइन की पूर्ति होती है।

अल्कलाइन डाइट में वेट लॉस प्रोग्राम के तहत मुख्य रूप से क्षारीय प्रकृति के फूड लेने पर जोर दिया जाता है और बॉडी का पीएच (क्षारीय और अम्लता की माप) बैंलेंस 7.35 से 7.45 के बीच बरकरार रखने की कोशिश की जाती है। इस तरह की डाइट से वेट कंट्रोल रहता है।

फायदे : इससे न सिर्फ वजन घटाने में मदद मिलती है बल्कि आर्थराइटिस, डायबिटीज और कैंसर सरीखी कई बीमारियों में राहत भी मिलती है। यह डाइट अवसाद को भी कम करती है।

अल्कलाइन चीजें : गाजर, पत्तागोभी, फूलगोभी, पालक, शिमला मिर्च, नींबू और लहसुन। इन चीजों को खाने से शरीर में अल्कालाइन की पूर्ति होती है।

ये है थ्योरी – हमारा रक्त कुछ हद तक क्षारीय प्रकृति का होता है, जिसका पीएच लेवल 7.35 से 7.45 के बीच होता है। हमारी डाइट भी इसी पीएच लेवल को मेंटेन करने वाली होनी चाहिए, इसलिए 70 फीसदी अल्कलाइन फूड और 30 फीसदी एसिड फूड खाना चााहिए। इससे मोटापा कम होता है।

ट्रेंडिंग वीडियो