scriptरोजाना आधा घंटे की बागवानी घटाएगी वजन, तनाव करेगी दूर | Gardening everyday will reduce weight and stress | Patrika News
स्वास्थ्य

रोजाना आधा घंटे की बागवानी घटाएगी वजन, तनाव करेगी दूर

बागवानी करके हम अपने पसंद की पौष्टिक साग-सब्जियां, फल और फूल तो उगा ही सकते हैं, अपनी सेहत भी सुधार सकते हैं

जयपुरNov 09, 2018 / 04:00 pm

युवराज सिंह

gardening

रोजाना आधा घंटे की बागवानी घटाएगी वजन, तनाव करेगी दूर

बागवानी करके हम अपने पसंद की पौष्टिक साग-सब्जियां, फल और फूल तो उगा ही सकते हैं, अपनी सेहत भी सुधार सकते हैं। बागवानी शरीर के साथ-साथ दिमाग के लिए भी बेहतरीन एक्सरसाइज है। बगीचे से निकलने वाली सुगंध में सकारात्मक ऊर्जा होती है।
अगर आप रोजाना आधा घंटा भी बगीचे में काम करते हैं तो अपने वजन पर काबू पा सकते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया की रिपोर्ट के मुताबिक जहां बागवानी से एरोबिक्स और जॉगिंग जितना फायदा होता है। इससे कंधे, बाजुओं, पांव, गले, पेट और पीठ की मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है।वहीं सिटी यूनिवर्सिटी लंदन, फूड पॉलिसी सेंटर में प्रोफेसर टिम लैंग का कहना है कि नियमित रूप से पेड़-पौधों और पशु-पक्ष‍ियों और प्राकृतिक वातावरण के संपर्क में रहना आपकी फिजिकल और मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि करता है।
आधे घंटे में कैलोरी बर्न
कुदाल चलाने से... पुरुष : 97 महिला : 150

हाथ से घास-फूस निकालने या घास काटने की मशीन से…
पुरुष : 157 महिला : 156

बीज और पौधों की रोपाई से पुरुष : 177 महिला : 135
शरीर लचीला बनता है, बीपी, कोलेस्ट्रोल, डायबिटीज व अवसाद दूर होता है।

Home / Health / रोजाना आधा घंटे की बागवानी घटाएगी वजन, तनाव करेगी दूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो