scriptHealth Tips: नींद की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस औषधि का करें सेवन | Health Tips: Take this medicine to get rid of the problem of sleep | Patrika News

Health Tips: नींद की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस औषधि का करें सेवन

Published: Aug 20, 2021 11:47:21 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

Health Tips: आधुनिक आयुर्वेद में तगर अत्यंत महत्वपूर्ण औषधि कंद है। जो रोगों में लाभकारी है।

health tips
Health Tips: आधुनिक आयुर्वेद में तगर अत्यंत महत्वपूर्ण औषधि कंद है। जो रोगों में लाभकारी है।गुण : शीतल, सबके अनुकूल, कड़वेपन के साथ मीठा हल्का स्वाद, विषैले प्रभाव नाशक, सुगंधित, वायु नाशक व स्नायु मंडल को शिथिल कर पीड़ा से राहत देने वाली है।

इन रोगों में फायदा : नेत्र रोग, रक्त विकार, मिर्गी, अनिद्रा, सूखी खांसी, श्वास नलियों की सूजन, पुराने घाव, हड्डी टूटने, गठिया और जोड़ों के दर्द, सिर दर्द, नसों में तनाव होने जैसे रोगों में यह आरामदायक होती है।

यह भी पढ़ें

जोड़ों की समस्या में समय पर करवा लें इलाज, नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी



दिन में बच, कूठ, ब्राह्मी के साथ तीन बार लें। गाय का दूध और घृत आहार में लेने से मिर्गी, हिस्टीरि या और पक्षाघात में लाभ।

पीसकर 3-4 घंटे ठंडे पानी में भिगोकर उस पानी को पीने से दर्द में आराम आता है।नींद की गोलियां लेने वालों को तगर के कैप्सूल रोज रात को लेने से गहरी स्वप्न व पीड़ारहित नींद आ सकती है।

[typography_font:14pt;” >
यह भी पढ़ें

पानी की कमी से शरीर में होती है ये गंभीर बीमारी, यहां पढ़ें




loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो