23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए सौंफ के सेवन से कैसे आपका वजन तेजी से कम हो सकता है

यदि आप भी वजन को कम करने कि सोंच रहे हैं तो सौंफ का सेवन बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, इसके सेवन से आपका वजन भी कम हो जाएगा साथ ही साथ वेट को कन्ट्रोल करने में भी ये असरदार साबित होता है।

2 min read
Google source verification
जानिए सौंफ के सेवन से कैसे आपका वजन तेजी से कम हो सकता है

fennel seeds

सौंफ का सेवन अक्सर लोग माउथ फ्रेशनर कि तरह करते हैं या खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यदि आप सौंफ को रोजाना कि डाइट में शामिल करते हैं तो ये वेट लॉस करने में मददगार साबित होता है,इसके सेवन से वजन तो कम होता ही है वहीं पेट से जुड़ी कई दिक्कतों को दूर करने में भी सौंफ का सेवन बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें कई सारे ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो एक्स्ट्रा फैट को बर्न करने में मदद करते हैं। इसके सेवन से विषाक्त पदार्थ शरीर से बाहर निकल जाता है। वहीं इसके सेवन से त्वचा में भी ग्लो बरक़रार रहता है।
इसलिए आप भी जानिए सौंफ के सेवन से होने वाले इन फायदों बारे में कि कैसे ये वजन को कम करने में मदद करते हैं।

यदि आप रोजाना सौंफ का सेवन करते हैं तो ये वजन को कम करने में मददगार साबित होती है, इसके सेवन से शरीर में बढ़े हुए वाटर रिटेंशन को कम करने में मदद मिलती है, इसके सेवन से वहीं बार-बार आपको भूख का अहसास नहीं होता है और ये आपके क्रेविंग्स को भी कम कर देती है। सौंफ का सेवन तो करें हीं साथ ही साथ सौंफ के पानी का सेवन भी जरूर करें, इसके सेवन से भी आपको बार-बार भूख का अहसास नहीं होता है और वहीं ये शरीर में पोषक तत्वों कि कमी को पूरा करने में भी असरदार होता है। इसलिए यदि आप वेट को कंट्रोल करने कि सोंच रहे हैं तो सौंफ का सेवन जरूर करें।


जानिए एक चम्मच सौंफ के सेवन से शरीर को कितनी मात्रा में पोषक तत्व मिलते हैं
-यदि आप वजन को कंट्रोल करने के लिए सौंफ का सेवन कर रहे हैं तो इस बात को भी जरूर जान लें कि इसमें कितना पोषक तत्व कितनी मात्रा में पाया जाता है।
1 ग्राम फाइबर
2 ग्राम कार्ब्स
1 ग्राम प्रोटीन

सौंफ का सेवन मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाता है
यदि आप वेट को कंट्रोल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बॉडी में मेटाबॉलिक रेट को नियंत्रण में करने कि जरूरत होती है, वजन को कम करने के लिए आप अगर सौंफ का सेवन करते हैं तो इसके सेवन से मेटाबॉलिक रेट बढ़ने लग जाता है, वहीं मेटाबॉलिक रेट यदि ज्यादा होता है तो इससे वजन आसानी से कम होने लग जाता है।

जानिए वजन को कम करने के लिए सौंफ का सेवन आप किस प्रकार कर सकते हैं
यदि आप वजन को कम करने कि सोंच रहे हैं तो सौंफ खाने के इन तरीकों के बारे में भी आपको जरूर जान लेना चाहिए, सही तरीके से इसका सेवन ही वजन को कम करने में असरदार होता है, यदि गलत तरीकों से किया जाता है तो ये वजन को नियंत्रण करने में उतना असरदार नहीं होता है।

वजन को कम करने के लिए सबसे पहले आप दो चम्मच सौंफ को लगभग एक गिलास पानी में भिगो दें और सुबह के खाली पेट आप रोजाना इस पानी का सेवन करें, यदि रोजाना आप इसका सेवन करते हैं तो धीरे-धीरे आपके पेट में जमी चर्बी कम होना शुरू हो जाती है। और वहीं इसके सेवन से कब्ज के जैसी समस्या भी दूर हो जाती है।

यह भी पढ़ें: वेट को करना चाहते हैं कम तो डाइट में जरूर शामिल करें तुलसी और अजवाइन के पानी को