12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रोमांच के साथ एकाग्रता बढ़ाता है पैडल बोर्ड योगा

पैडलबोर्ड योगा करते हुए बोर्ड पर सब कुछ धीमी गति से होता है क्योंकि संतुलन बनाए रखने में समय लगता है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Mar 10, 2015

पानी में सर्फिग बोर्ड पर
योगाभ्यास का नया तरीका ईजाद हुआ है। इसेे एक्वा योगा या स्टैंड अप पैडल योगा
(एसयूपी) नाम दिया है। सर्फिग के लिए इस्तेमाल होने वाले पैडल बोर्ड पर यह योगा
करना रोमांचक होने के साथ शरीर के लिए लाभकारी भी है। इससे संतुलन बेहतर होता है और
एकाग्रता बढ़ती है।

क्या है एसयूपी
यह हठ योग और विन्यास योग आसनों का
संयोजन है। इसकी शुरूआत जमीन पर वार्मअप के साथ होती है। सांस और स्थिरता अभ्यास
करना भी जरूरी होता है। इसके बाद पानी में एक बोर्ड की मदद से खुद को संभालते हुए
बुनियादी आसन किया जाता है।

सीखने के लिए
पहली बार ऎसा करने वालों को जल
सुरक्षा के नियम मालूम होने चाहिए। पानी पर साधारण सा आसन भी गहनता के साथ होता है।
बोर्ड पर सब कुछ धीमी गति से होता है क्योंकि संतुलन बनाए रखने में समय लगता है।
प्रशिक्षक जिलियन जिब्री कहती हैं कि यह पानी पर चलने जैसा है। यह संतुलन पर काम
करता है। इसमें दृष्टि पर ध्यान देना होता है। यह पूरे शरीर का व्यायाम है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

वेट लॉस

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल