5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन खास टिप्स से तुरंत घटेगा मोटापा, बस इन बातों का रखें ध्यान

नियमित प्रोटीन व पोषणयुक्त संतुलित भोजन लें, समय पर नाश्ता भी जरूरी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Dec 01, 2019

इन खास टिप्स से तुरंत घटेगा मोटापा, बस इन बातों का रखें ध्यान

obesity immediately

अक्सर लोग भोजन में कई तरह की लापरवाही करते हैं। सबसे ज्यादा वो अपनी जीवनशैली को ध्यान में रखकर डाइट नहीं लेते हैं। यदि खाने में कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो मोटापे से बचा जा सकता है।

मोटापे की वजह से सांस फूलना, पसीना आना, आवश्यकता से ज्यादा या कम सोना, थोड़ा चलने पर सांस में रुकावट या सांस तेजी से चलना, शरीर के अलग-अलग हिस्सों में सूजन आ सकती है।

टापा यानि शरीर में बहुत अधिक वसा का जमा होना। अधिक वसा के नुकसान भी हैं। जितनी कैलोरी का आहार लेते हैं यदि उसे बर्न नहीं कर पाते हैं तो मोटापा बढ़ता है। चिकित्सकों के अनुसार नाश्ता भारी, लंच सामान्य एवं डिनर हल्का लेना चाहिए। प्रोटीन व पोषणयुक्त संतुलित आहार लेना जरूरी है। नाश्ता समय पर करें।

प्रोटीन व पोषणयुक्त आहार -
आहार में कैलोरी की उचित मात्रा लें। महिलाओं के लिए 1,200 से 1,500 कैलोरी, पुरुषों के लिए 1500 से 1800 कैलोरी प्रतिदिन का मानक हैं। किसी भी उपाय से मोटापा घट नहीं रहा तो बैरियाट्रिक सर्जरी करते हैं। इसमें आंतों को छोटा कर देते हैं जिससे भूख कम लगती है और वजन नियंत्रित रहता है।

पूरी नींद लेनी है जरूरी -
एकसाथ खाना न खाएं। पांच बार आहार के नियम का पालन करें। जंक फूड न खाएं। नट्स लें। व्यायाम करें। सात-आठ घंटे की नींद लें। खाने से एक घंटे पहले या बाद में ही पानी पीएं। खाने से करीब आधे घंटे पहले सलाद खाने से ओवर ईटिंग नहीं कर सकेंगे।

ये हो सकती है समस्याएं -
मोटापे के कारण मधुमेह (टाइप-2), डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, दमा (सांस के विकार), नींद की अनियमितता, यकृत संबंधी रोग, डिप्रेशन, कैंसर, पित्ताशय का रोग, बांझपन, स्त्री रोग संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

मोटापे की ये हैं जांच-
मोटापे की जांच के लिए वजन, लम्बाई मापते हैं। बॉडी मास इंडेक्स व वेस्ट की साइज लेते हैं। हृदय की गति, बीपी, शरीर का तापमान पेट की जांच भी कराते हैं। कोई बीमारी होने पर खून की जांच, कोलेस्ट्रॉल, थायरॉइड की जांच कराते हैं।

आयुर्वेद के अनुसार-
सुबह नींबू का रस डालकर 1 गिलास गुनगुना पानी पीएं। ये मेटाबोलिज्म सिस्टम को सही करता है। गरिष्ठ, ठंडे और मीठे भोजन का प्रयोग न करें। चीनी के स्थान पर शहद लें।