scriptWeight loss: नाश्ते में कौन सी चीजें खाने पर नहीं बढ़ेगा आपका वेट | Weight lose food in breakfast | Patrika News

Weight loss: नाश्ते में कौन सी चीजें खाने पर नहीं बढ़ेगा आपका वेट

locationनई दिल्लीPublished: Oct 21, 2021 07:33:10 pm

Submitted by:

Divya Kashyap

नाश्ते में हमेशा कुछ हल्का फुल्का खाना चाहिए जिससे आपका वेट गैन ना हो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय में जानकारी देने जा रहे हैं।

Weight loss: नाश्ते में कौन सी चीजें खाने पर नहीं बढ़ेगा आपका वेट

how to lose weight

नई दिल्ली। आजकल वेट गेन की समस्या और मोटापे की समस्या आम बात हो गई है । ऐसे में सबको कुछ ऐसा चाहिए जो एनर्जी तो दे पर फैट गेना न करवाएं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे कुछ चीजों के बारे में जो सुबह के नाश्ते में अगर आप खाएंगे तो आपको देर तक भूख नहीं लगेगी ।और फैट भी गेन नहीं होगा।
heart2.jpg
ओट्स का नाश्ता
ओट्स सुबह के नाश्ते के लिए एक बेहतरीन विकल्प है । आप इसे रात में भी बनाकर रख सकते हैं । और सुबह भी झटपट बना सकते हैं । और उसमें काफी सारी एनर्जी होती है । और फैट बिल्कुल कम होता है। इसे खाने के बाद बहुत देर तक आपको भूख भी नहीं लगती।
नाश्ते में ले बॉयल्ड एग
अगर आप नाश्ते में अंडे खा लेंगे तो आपको दोपहर तक भूख नहीं लगेगी । और अंडे में फैट बहुत कम होता है । और यह एनर्जी का एक बड़ा स्रोत माना जाता है।
हैवी हो पर फैट नही
नाश्ते में हमेशा ऐसी चीजों का उपयोग करें जो हैवी तो हो पर उसमें फैट न हो । ऐसा नाश्ता करने से आपका पेट भरा रहेगा और आपको तुरंत भूख नहीं लगेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो