scriptवजन घटाने के लिए वॉकिंग से नहीं पड़ रहा फर्क? तो जानिए क्या है वजह | Weight Loss: How Many Steps Are Required To Lose Weight? | Patrika News
वेट लॉस

वजन घटाने के लिए वॉकिंग से नहीं पड़ रहा फर्क? तो जानिए क्या है वजह

केवल पैदल चलकर भी आप अपने शरीर पर से अतिरिक्त चर्बी कम कर सकते हैं। लेकिन कुछ लोगों को इसका सही तरीका और समय ही नहीं पता होता। और आपको बता दें कि…
 

Mar 27, 2022 / 05:58 pm

Tanya Paliwal

weight loss, weight loss tips, weight loss exercise,  walking,  walking for weight loss, walking benefits, fatloss, fat burning, weight loss tips at home, exercise tips for weight loss, वॉकिंग, वजन घटाना, टहलना,

वजन घटाने के लिए वॉकिंग से नहीं पड़ रहा फर्क? तो जानिए क्या है वजह

मोटापे से परेशान लोग वजन घटाने के लिए तरह-तरह के उपायों की तलाश में रहते हैं। ऐसा कई बार होता है जब आप वजन कम करने के लिए मेहनत तो शुरू कर देते हैं लेकिन उस उपाय को सही तरीके से नहीं अपनाते। जिस कारण आपको मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता। वजन घटाने के उपायों में वॉकिंग भी शामिल है। यानी रोजाना केवल पैदल चलकर भी आप अपने शरीर पर से अतिरिक्त चर्बी कम कर सकते हैं। लेकिन कुछ लोगों को इसका सही तरीका और समय ही नहीं पता होता। और आपको बता दें कि बहुत कम या बहुत ज्यादा वॉक करना दोनों ही आपकी सेहत के लिए सही नहीं है। तो आइए जानते हैं वजन घटाने के लिए क्या है वॉकिंग का सही तरीका…

 

वॉक करने का सही समय

अगर आपको पैदल चलकर वजन घटाना है तो आपका वजन तभी कम होगा जब आप रोजाना कम से कम दस हजार (10,000) स्टेप्स चलेंगे। और दस हजार कदम पूरे करने के लिए आपको करीबन 40 मिनट का समय लगना चाहिए। हालांकि आपको शुरुआत में कठिनाई हो सकती है। पर अपनी बॉडी को फिट करने और वजन घटाने के लिए आपको रोजाना कम से कम 10000 कदम चलना जरूरी है। एक बार आदत पड़ जाने पर आप क़दमों की संख्या बढ़ाकर 12 से 15000 तक कर सकते हैं।

walkinh.jpg

खास तौर पर पैदल चलना उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद रहता है जो लंबे समय तक बैठकर काम करते हैं और कोई अन्य फिजिकल एक्टिविटी नहीं करते। इसलिए जितना हो सके काम के बीच में पांच-दस मिनट पैदल चलें। साथ ही आप लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करने की आदत डालें। इससे आपके शरीर से काफी फैट बर्न होने लगेगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आर्थराइटिस, दमा और दिल के रोगियों को कोई भी फिटनेस प्रोग्राम, एक्सरसाइज़ शुरू करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए।

(डिस्क्लेमर: आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

Home / Health / Weight Loss / वजन घटाने के लिए वॉकिंग से नहीं पड़ रहा फर्क? तो जानिए क्या है वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो