11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weight loss – अपनाएं ये खास टिप्स हरदम रहेंगे फिट

आजकल की व्यस्त दिनचर्या के कारण आमताैर पर कर्इ लाेग असमय ही माेटापे से ग्रसित हाे जाते हैं

less than 1 minute read
Google source verification
weight loss

Weight loss - अपनाएं ये खास टिप्स हरदम रहेंगे फिट

आजकल की व्यस्त दिनचर्या के कारण आमताैर पर कर्इ लाेग असमय ही माेटापे से ग्रसित हाे जाते हैं। जाे दिन ब दिन बढ़ता ही चला जाता है।अगर इसे समय रहते न राेका जाए ताे आगे जाकर यह गंभीर बीमारी में तब्दील हाे सकता है। आज हम आपकाे बताने जा रहे हैं। कुछ एेसे खास टिप्स जिन्हें अपनाकर आप फिट रह सकते हैं :-

सुबह जरूर करें नाश्ता
इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि सुबह का नाश्ता कभी न छोड़ें। सुबह उठने के 2 घंटे के भीतर ही नाश्ता करें। बहुत से लोग है जो सुबह का नाश्ता छोड़ देते है, ताकि वजन कम किया जा सकें लेकिन यह बिल्कुल गलत तरीका है।

प्रतिदिन 100 कैलोरी करें कम
2 सप्ताह में शरीर में सें वसा के 2 पाउंड निकालने के लिए रोजाना 100 कैलोरी कम करनी चाहिए। सख्त डाइट और फास्ट रखने से अधिक कैलोरी कम की जा सकती है। इससे एनर्जी लेवल भी बढ़ता है। अगर अधिक वसा वाले खाद्य पदार्थ खा रहे हों तो उसकी जगह कम वसा वाले पदार्थ लेना शुरू करें।

प्रोटीन घटाए वजन
प्रोटीन मांसपेशियों के लिए जरूरी और वजन घटाने में काफी कारगर है, लेकिन ध्यान रखें कि सभी प्रोटीन के बजाएं, हमेशा पतला प्रोटीन चुनें। यह वसा की मात्रा में वृद्धि कम करता है। इसलिए प्रोटीन लेने के लिए मछली, पोल्ट्री और अंडे अन्य आदि का सेवन करें।

लें अच्छी डाइट
आपका भोजन इन चार श्रेणियों- ब्रैड, अनाज और अनाज से बना होना चाहिए। इसके अलावा अपनी डाइट में फल और सब्जियां, कम वसा वाले डेयरी प्रॉडक्ट्स, पतला मीट, मछली और नट्स प्रोटीन से भरपूर चीजें शामिल होनी चाहिए।

खाएं फल और साबुत अनाज
अगर वजन तेजी से घटाना चाहते है तो फल,वेजीस और साबित अनाज का अधिक सेवन करें। इसके अलावा कम फाइबर और कम खाना खाएं।