
women weight loss tips
Women Weight loss tips : बढ़ता मोटापा हर किसी को अच्छा नहीं लगता है। लेकिन जब बात महिलाओं की आती है तो उनके लिए तो यह बिल्कुल भी सही नहीं होता है। जब महिलाओं में मोटापा बढ़ जाता है तो उन्हें कई तरह की बीमारियां होने लग जाती है। मोटापा महिलाओं की खूबसूरती में बाधा बन जाता है। महिलाओ में मोटापा बढ़ने के पीछे उनकी खराब लाइफस्टाइल, गलत खानपान, कम सोना आदि शामिल है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि महिलाओं में मोटापा तनाव नींद की कमी के कारण तेजी से बढ़ने लगता है। कई अध्ययन बताते है कि खराब नींद और तनाव भूख, मेटाबॉलिज्म, शरीर के वजन और पेट की चर्बी पर ज्यादा पड़ता है। यदि महिलाएं वजन कम (Women Weight loss tips) करना चाहती है तो उनके लिए कुछ आसान टिप्स है यदि वे उनको फॉलो करती है तो आसानी से वजन कम कर सकती है।
ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं
यदि आप वजन कम करना चाहती है तो आपको पानी ज्यादा से ज्यादा पीना चाहिए। ये बहुत आसान और प्रभावी तरीका माना जाता है। एक अध्ययन का कहना है कि यदि 500 मिली पानी पीते हैं तो इससे आपकी 30 प्रतिशत तक कैलोरी बर्न हो जाती है। अध्ययन कहता है कि भोजन से पहले पानी पीने से भी वजन को कम किया जा सकता है।
Women Weight loss tips: प्रोटीन का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें
यदि आपको वजन कम करना है तो आपको अपनी डाइट में प्रोटीन का सेवन करना चाहिए। इसके लिए आप डेयरी प्रोडेक्ट्स जैसे दूध, दही, पनीर आदि का सेवन कर सकते हैं साथ ही आप नॉनवेज में मांस आदि का सेवन कर सकते हैं। रिसर्च कहती है कि प्रोटीन का सेवन करने से भूख कम लगती है।
Women Weight loss tips: नींद पर्याप्त लें
वजन कम करने के लिए पर्याप्त नींद का लेना भी जरूरी होता है। अध्ययन कहते हैं कि पर्याप्त नींद उतनी ही जरूरी है जितनी एक्सरसाइज और डाइट लेना जरूरी है। महिलाओं में हुए एक शोध से पता चलता है कि इनके लिए कम से कम 7 घंटे की नींद लेने से लगभग 33 प्रतिशत महिलाओं के वजन में सुधार हुआ है।
Women Weight loss tips: हेल्थी स्नैक्स लें
यदि आप वजन कम करना चाहती है तो आपको भोजन में कम कैलोरी वाले स्नैक्स अपनी डाइट में शामिल करने चाहिए। कम कैलोरी वाले स्नैक्स से भूख शांत रहती है और वजन कम करने में फायदा मिलता है।
कॉर्डियों करें
वजन कम करने के लिए जरूरी नहीं है कि जिम जाना जरूरी होता है। आप वॉकिंग, साइकिलिंग आदि करके भी वजन को कम कर सकते हैं। इन एक्सरसाइज से आपकी कैलोरी बर्न होगी और आपका तेजी से वजन कम होने लगेगा।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
11 Nov 2024 03:25 pm
Published on:
11 Nov 2024 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allवेट लॉस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
