18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

104 साल की बूढ़ी औरत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गुनाह ना करने के बावजूद हाथों में लगी हथकड़ी

एनी ने अपनी जिंदगी में कोई गलत काम नहीं किया है पुलिस को मजबूरन करना पड़ा ऐसा गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया जेल

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Mar 24, 2019

Anne brokenbrow

104 साल की बूढ़ी औरत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गुनाह ना करने के बावजूद हाथों में लगी हथकड़ी

नई दिल्ली। इंसान जब कोई अपराध करता है तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल में बंद कर देती है। हालांकि यहां पुलिस ने 104 साल की एक महिला को बिना किसी गुनाह के अरेस्ट किया है। हैरान कर देने वाली यह बात बिल्कुल सच है। आप सोच रहे होंगे कि जब इस बूढ़ी महिला ने कोई अपराध किया ही नहीं है तो पुलिस ने भला उसे गिरफ्तार क्यों किया? आइए जानते हैं।

किस्सा इंग्लैंड का है और महिला का नाम एनी ब्रोकनब्रो है। 104 साल की एनी इंग्लैंड के ब्रिस्टल के स्टोक बिशप केयर होम में रहती हैं। एनी चाहती हैं कि पुलिस उसके हाथों में हथकड़ी लगाकर अरेस्ट करें। एनी का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसा कोई काम नहीं किया है जो कानून की नजरों में गलत हो इसलिए अब उनकी ख्वाहिश है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करें।

दरअसल, ब्रिस्टल के कुछ केयर होम में आजकल एक अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बुजुर्गों की इच्छाओं को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। विशिंग वॉशिंग लाइन अभियान के तहत केयर होम में रहने वाले बुजुर्गों को एक फॉर्म भरने को कहा गया। इसमें उन्हें अपनी इच्छा के बारे में लिखना था। एनी ने फॉर्म में गिरफ्तार होने की इच्छा जाहिर की।

एनी के इस ख्वाब को पूरा करने के लिए केयर होम की ओर से पुलिस को कॉन्टेक्ट किया गया। उधर पुलिस ने अपने सीनियर अधिकारियों से बात की और अब फैसला लिया गया है कि कुछ ही दिनों के अंदर एनी को अरेस्ट किया जाएगा।

बता दें कि हाल ही में पुलिस ने केयर होम पहुंचकर एनी को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें:इस टेलीफोन बूथ को देखने के लिए लोग रहते हैं उत्सुक, ऐसे बना दुनिया का सबसे छोटा म्यूजियम