script15 साल से शख्स के दिमाग को खा रहा था कीड़ा, डॉक्टर कर रहे थे ब्रेन ट्यूमर का इलाज | 12cm flesh eating tapeworm found in brain of man | Patrika News
अजब गजब

15 साल से शख्स के दिमाग को खा रहा था कीड़ा, डॉक्टर कर रहे थे ब्रेन ट्यूमर का इलाज

शख्स के दिमाग में मांस खाने वाला एक टेपवॉर्म था
कई डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी नहीं मिला आराम

Nov 12, 2019 / 12:00 pm

Priya Singh

flesh eating tapeworm found in brain of man

12cm flesh eating tapeworm found in brain of man

नई दिल्ली। 15 साल से एक शख्स ने दिमाग में कुछ ऐसा पल रहा था जो दिन ब दिन उसका दिमाग खा रहा था। वांग ली नाम के इस शख्स के दिमाग में मांस खाने वाला एक टेपवॉर्म था जो हर दिन उसे मौत के मुंह के करीब ला रहा था। वांग को साल 2007 से ही अपने दिमाग के बाएं तरफ कुछ महसूस होना कम हो गया था। उसके बाद से उसकी तबियत अक्सर ख़राब रहने लगी थी। उन्होंने कई डॉक्टरों को दिखाया लेकिन कहीं से उन्हें आराम नहीं मिला। वांग का ब्रेन ट्यूमर का भी इलाज किया गया लेकिन उससे भी उन्हें कोई आराम नहीं मिला।

चीन में मिली ये अद्भुत मछली, जिसका मुंह है इंसान के चेहरे जैसा

brain.png

जानवरों में पाया जाने वाला कीड़ा खा रहा था शख्स का दिमाग

वांग की ऐसी हालत हो गई थी कि उसे बार-बार दौरे और चक्कर आते थे। साल 2018 में, डॉक्टरों को उनके मस्तिष्क में एक टेपवॉर्म के होने के संकेत मिले। जांच में डॉक्टरों को पता चला कि वह कीड़ा मस्तिष्क की ऐसी जगह पर था कि वहां का ऑपरेशन करना बेहद मुश्किल था। हाल ही में हुए एक ऑपरेशन में उस कीड़े को निकाला गया है।

सोने के इस बुलेट-प्रूफ टॉयलेट में जड़े हैं 40 हजार से भी ज्यादा हीरे, कीमत इतनी कि उड़ जाएंगे होश

दो घंटे चले ऑपरेशन में डॉक्टरों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। टेपवॉर्म को निकाला गया तो पता चला कि वह एक ऐसा परजीवी था जो कुत्ते और बिल्लीयों में पाया जाता है। सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने बताया कि जितना दिमाग का हिस्सा उस टेपवॉर्म ने खाया था उसे दोबारा बनने में समय लगेगा।

Hindi News/ Ajab Gajab / 15 साल से शख्स के दिमाग को खा रहा था कीड़ा, डॉक्टर कर रहे थे ब्रेन ट्यूमर का इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो