
14 फुट की एक सीढ़ी के पीछे लोग करोड़ों रुपये कर रहे हैं खर्च, इतिहास के पन्नों में मिलेगी इसकी सच्चाई
नई दिल्ली। ऑक्शन या नीलामी के बारे में तो आपने सुना ही होगा जहां लोग किसी चीज की बोली लगाते हैं और जो जितनी बड़ी रकम की बोली लगाता है, उसे उस चीज का मालिकाना हक मिलता है। इसमें कोई नई या हैरान करने वाली बात नहीं है, लेकिन जब महज एक 14 फुट की सीढ़ी को कोई करोड़ों की बोली लगाकर खरीदता है तो बात आम से खास बन ही जाता है।
जी हां, हाल ही पेरिस में कुछ ऐसा ही हुआ जहां आयोजित एक ऑक्शन में 14 फुट की एक सीढ़ी को किसी शख्स ने लगभग 1.32 करोड़ रुपये में खरीदा। इस सीढ़ी को अपना बनाने के लिए एक व्यक्ति ने कुल 1 करोड़ 32 लाख 83 हजार 850 रुपये खर्च कर दिए।
हालांकि यह पहली दफा नहीं है जब यह सीढ़ी इतनी रुपये में बिकी बल्कि इससे पहले भी 14 स्टेप्स वाली यह सीढ़ी 4.16 करोड़ रुपये में बिकी थी जिसे साल 2016 में एशिया के रहने वाले शख्स ने खरीदा था।
इस ऑक्शन को आयोजित करने वाले लोगों को यह आशा नहीं थी कि अबकी बार भी यह इतनी मोटी रकम में बिकेगी बल्कि उन्होंने तो सोचा था कि इस बार सीढ़ी के 31 से 47 लाख रुपये ही मिलेंगे, लेकिन एक अरब शख्स ने करोड़ों में सीढ़ी को खरीदकर सबको हैरान कर दिया।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी भी क्या वजह है कि लोग महज एक सीढ़ी के पीछे इतनी रकम लुटा रहे हैं?
तो इसका जवाब यह है कि ये सीढ़ी कभी विश्व प्रसिद्ध इमारत एफिल टावर का हिस्सा थी। किसी जमाने में एफिल टावर के दूसरे और तीसरे फ्लोर का हिस्सा रह चुकी है करीब 4.3 मीटर यानी करीब 14 फुट की यह सीढ़ी।
जानकारी के लिए बता दें कि, किसी जमाने में एफिल टावर में सीढ़ियों से ही ऊपर जाने की व्यवस्था थी। फ्रेंच इंजीनियर गुस्ताव एफिल ने इसे बनाया।
साल 1889 में बनकर तैयार हुए इस टावर में पहले लोग सीढ़ी से ही ऊपर की ओर जाते थे। साल 1983 में सीढ़ी को हटा कर लिफ्ट लगा दी और सीढ़ी के 24 टुकड़े कर दिए गए। जिसके एक हिस्से की नीलामी की बात हम कर रहे हैं।
Published on:
14 Dec 2018 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
