20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है 18 हजार साल पुराना शंख, पहली बार बजाया गया, ऐसी निकली आवाज

यह शंख 18 हजार साल पहले का बताया जा रहा है। पायरेनीस पर्वत शृंखला की गुफा में एक विशाल शंख मिला था। माना जा रहा है कि अब तक का सबसे बड़ा शंख है। बताया कि यह कोई आम शंख नहीं है बल्कि एक वैसे वाद्य यंत्र है।

2 min read
Google source verification
old conch

old conch

नई दिल्ली। आज भी पुरानी चीजों का काफी महत्व है। जो चीज जितनी पुरानी होती है वह उतनी ही खास होती है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो इन एंटीक चीजों को संभाल कर रखते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अनोखा शंख सुर्खियों में छाया हुआ है। खबरों के अनुसार यह शंख 18 हजार साल पहले का बताया जा रहा है। ऐसा कहा जाता है कि 1921 में पायरेनीस पर्वत शृंखला की गुफा में एक विशाल शंख मिला था। माना जा रहा है कि अब तक का सबसे बड़ा शंख है। बताया कि यह कोई आम शंख नहीं है बल्कि एक वैसे वाद्य यंत्र है। जिसको बजाया भी जा सकता है।

18 हजार साल पुराना
एक रिपोर्ट के अनुसार, दिखने में यह प्राचीन शंख के मानव की खोपड़ी के आकार में नजर आता है। जब इस शंख की खोज की गई, तो वैज्ञानिकों ने पाया कि यह कोई आम शंख नहीं है। यह आम शंख से हटकर कुछ अलग है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका इस्तेमाल प्राचीन समय में धार्मिक और खुशी के मौकों पर किया जाता था। अब वैज्ञानिक इससे निकली आवाज के जरिए 18 हजार साल पहले की संगीत सभ्यता के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।


यह भी पढ़े :— दुनिया की सबसे विशालकाय गुफा, इसमें बना सकते है 40 मंजिला इमारते

खुशी के मौकों बजाते थे
सोरबोन विश्वविद्यालय में प्रयोगशाला और आणविक संरचना के प्रयोगशाला के निदेशक फिलिप वाल्टर कहते हैं कि 1931 में जब पहली बार इसे देखा गया तो इसकी व्याख्या एक लव कप के रूप में की गई थी जिसे खुशी के मौकों पर बजाया जाता था। वॉल्टर कहते हैं कि पुराने समय में लोग खुशियों के मौकों पर लविंग कप का उपयोग करते थे। इसमें वो लोग ड्रिंक्स लेते थे। लेकिन यह शंख अलग है। इसमें बहुत कलाकारी दिखती है। जब हमने इसकी कायदे से जांच की तो पता चला कि ये आम शंख नहीं है। यह एक खास तरह का म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट है।

बहुत अच्छी निकली आवाज
फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च की शोधकर्ता कैरोल फ्रिट्ज के मुताबिक ये अब तक का सबसे पुराना वाद्य यंत्र हो सकता है। उनका कहना है कि इतने सालों से बस इसे संभालकर रखा गया था लेकिन अब जब इसे बजाया गया तो इसे काफी अच्छी आवाज निकली।