29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसमान में एक साथ दिखाई दिए 3 सूरज, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ नजारा

Sundog in China : चीन के जिलिन प्रांत के फूयु शहर में कैद हुई अनोखी घटना वैज्ञानिकों के मुताबिक ये दुर्लभ घटना सनडॉग के चलते बनती है

less than 1 minute read
Google source verification
Sundog in China

Sundog in China

नई दिल्ली। कुदरत भी तरह-तरह के करिश्मे दिखाती है। इसकी एक झलक साल 2019 के खत्म होने से पहले दिखाई दी। जिसमें आसमान में एक साथ 3 सूरज (Sun) दिखाई दिए। ये दुर्लभ नजारा चीन (China) में देखने को मिला। इस अद्भुत दृश्य को देख लोग हैरत में पड़ गए। हर कोई इस पल को अपने कैमरे में कैद करने में जुट गया था।

ऑस्ट्रेलिया आग: झुलस गई थी मां तो नहीं रुके बच्चे के आंसू, पूरी सर्जरी गोद से चिपक कर दिया सहारा

पूरी दुनिया जहां नए साल के जश्न (new year 2020) की तैयारी में लगी थी वहीं चीन के लोग हैरतअंगेज प्राकृतिक घटना के गवाह बन रहे थे। दरअसल चीन के उत्तरपूर्व स्थित जिलिन प्रांत के फूयु शहर में 31 दिसंबर 2019 को एक अनोखी घटना हुई। वहां आसमान में एक साथ तीन सूरज दिखाई पड़े। लोग इसे देखने के लिए घरों से बाहर निकल पड़े। ऐेसे नजारे को देख वे हैरत में पड़ गए। ये तीन सूरज करीब 20 मिनट तक चीन के आसमान में चमकते दिखे।

वैज्ञानिकों के मुताबिक ये दुर्लभ (rare incident) घटना सनडॉग के चलते होती है। Sundog सूर्योदय और सूर्यास्त के समय बनता है। जब आसमान में बहुत ज्यादा बादल होते है या बर्फ के कण तैर रहे होते है। तब जब सूरज आसमान में बेहद नीचे की तरफ दिखाई देता है। जब सूरज की किरणें इन कणों से टकराती है तो तीन सूरज दिखाई पड़ते हैं। साथ ही उसके ऊपर उलटा इंद्रधनुष बनता है।

Story Loader