
इस दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो खुद को टाइम ट्रैवलर होने का दावा करते आए हैं। लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है, इस बात की पुष्टि आजतक नहीं हो पाई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पेंटिंग काफी वायरल हो रही है। इस पेंटिंग को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें कई आधुनिक चीजें नजर आ रही हैं। जिसकी चर्चा अब तेजी से हो रही है। पेंटिंग को देखने के बाद कहा जा रहा है कि इसे गौर से देखने पर जो चीज नजर आ रही है, उसकी वजह टाइम ट्रैवल हो सकता है।
बता दें कि पेंटिंग की सबसे खास बात ये है कि यह 400 साल पुरानी है। इसमें लोगों को स्पूतनिक सैटेलाइट नजर आ रही है। वहीं दावा किया जा रहा है कि पेंटिंग को ध्यान से देखने पर सैटेलाइट ही दिखेगी। दरअसल, यह पेंटिंग फादर, सन और पवित्र घोस्ट की है, जिसे साल 1595 में वेंचुरा सालिंबेनी ने बनाया था। अब पेंटिंग का बैकग्राउंड लोगों का ध्यान खींच रहा है।
पेंटिंग में दिखाई दे रही स्पाइक्स की तुलना लोग रूस की सैटेलाइट स्पूतनिक से कर रहे हैं। जाहिर है कि स्पूतनिक साल 1957 में धरती की परिक्रमा करने वाली पहली सैटेलाइट थी। पेंटिंग को देखने के बाद कुछ एक्सपर्ट भी काफी हैरान हैं। उनका कहना है कि इस पेंटिंग को बनाने वाले वेंचुरा सालिंबे को क्या इसकी जानकारी रही होगी कि स्पूतनिक भविष्य में लॉन्च की जाएगी।
यह भी पढ़े - इस तानाशाह ने कुत्ते को किया था बैन, महिलाओं के मेकअप को लेकर बनाया था ऐसा कानून
गौरतलब है कि इससे पहले भी टाइम ट्रैवल को लेकर कई तरह के दावे किए जा चुके हैं। लोगों का कहना है कि पेंटिंग्स में आईफोन, पिज्जा और कैमरा देखे जाने की बात कही है। यहां तक कि लोगों ने बीते समय की तस्वीरों में भी लोगों के हाथों में फोन नजर आने की बात कही थी। हालांकि ऐसी घटनाओं की कभी पुष्टि नहीं हो सकी है। सिर्फ यह बहस का विषय ही बनकर रह गया है।
यह भी पढ़े - गगनचुंबी इमारत से स्टंट कर रहा था शख्स, 68वें माले से फिसला पैर और फिर...
Published on:
03 Aug 2023 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
