20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे ने मंडप पर की ऐसी हरकत कि, ससुर को करनी पड़ी 21 साल की बहू से शादी, पूरे इलाके में मचा बवाल

माता पिता के दबाव में आकर लोग उनकी पसंद की लड़की से आप शादी तो कर लेते हैं, लेकिन उसके बाद खीझ-खीझकर उनके साथ गाली-गलौच करते हैं, उस निर्दोष कन्या को मानसिक यंत्रणा देते हैं।

2 min read
Google source verification
65 year old would be father in law married a girl for this reason

बेटे ने मंडप पर की ऐसी हरकत कि, ससुर को करनी पड़ी 21 साल की बहु से शादी, पूरे इलाके में मचा बवाल

नई दिल्ली। माता पिता के दबाव में आकर लोग उनकी पसंद की लड़की से आप शादी तो कर लेते हैं, लेकिन उसके बाद खीझ-खीझकर उनके साथ गाली-गलौच करते हैं, उस निर्दोष कन्या को मानसिक यंत्रणा देते हैं, उसे और उसके खानदान को कोसते हैं, आप अपने पर माता- पिता पर भी भड़ास निकालते हैं, तो इससे बेहतर है कि, दुनिया-जहान की परवाह किए बगैर अपना जीवनसाथी खुद चुनें अपने आने वाले जीवन को एक खूबसूरत मोड़ दें। लेकिन आज जो हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे। सोशल मीडिया के इस ज़माने में छोटी से छोटी बातें कब तूल पकड़ लें पता नहीं चलता। ऐसी ही एक खबर ने आज कल सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है। बिहार के समस्तीपुर ज़िले के रहने वाले 65 साल के रोशन लाल की ऐसी क्या मजबूरी थी कि उसे 21 साल की लड़की से शादी करनी पड़ी। सब इस शादी के बारे में सुनकर हैरान रह गए और सवाल पूछने लगे कि ऐसी क्या वजह थी कि जो ससुर को यह कदम उठाना पड़ा।

आपको बता दें कि, जब लोगों ने रोशन लाल से सवाल पूछना शुरु किया तो उन्होंने शादी को मजबूरी का नाम दिया। आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी जो उन्हें यह कदम उठाना पड़ा उनका लड़का भी शादी करने के लिए राज़ी था फिर क्यों उन्हें ऐसा करना पड़ा। सबके मन में यही सवाल थे आपको बता दें कि, रोशन लाल के बाटे की शादी सपना नाम की लड़की से तय हुई थी। बरात लड़की के दरवाज़े पर पहुंच गई थी लेकिन कहानी में मोड़ तब आया जब रोशन लाल का बेटा मंडप से भाग निकला। रोशन लाल का कहना है कि यही वजह थी उसे सपना से शादी करनी पड़ी। दरअसल, सपना के परिवार का कहना था कि अगर बारात ऐसे ही लौट जाती तो उनकी बहुत बदनामी होती। बारात स्थल पर रोशन लाल का बेटा शादी के दिन ही सबकुछ छोड़कर भाग गया ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उसका बेटा किसी और लड़की से प्यार करता था। वो रोशन लाल के डर से शादी के लिए तैयार तो हो गया लेकिन शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाया। इसके बाद दोनों परिवारों की इज्जत रखने के लिए रोशन लाल ने सपना से शादी करने का फैसला लिया जिससे दोनों परिवार वालों ने सहमति जताई और इऩ्होंने सपना से शादी कर ली।