
Winter Mraz implant chip
नई दिल्ली। काम आसान करने के लिए लोग टेक्नोलॉजी (Technology) की मदद लेते हैं। मगर एक 31 वर्षीय महिला इस आधुनिक दौर में खुद ही एक चलता-फिरता कंप्यूटर बन गई हैं। दरअसल उन्होंने अपने शरीर के अंदर दो चिप (chip) इमप्लांट (implant) कराए हैं। जिससे उनका काम आसान होगा। उन्हें ‘बायोनिक वुमन’ (Bionic Woman) कहा जा रहा है।
महिला का नाम विंटर म्राज है। उन्होंने एक टीवी प्रोग्राम में बताया कि उनके शरीर में लगे एक चिप की मदद से वह अपने घर के दरवाजे खोलती हैं। जबकि दूसरी चिप का इस्तेमाल वह बिजनेस कार्ड की तरह करती हैं। इतना ही नहीं, उनके हाथ की अंगुलियों में मैग्नेट और एक बाजू में दो फ्लश लाइट भी इम्प्लांट हैं। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद जिंदगी को आसान बनाना है।
विंटर म्राज ने यह भी बताया कि उनका एक बार एक्सिडेंट हो गया था। हादसे में उनकी गर्दन, घुटने और एड़ियों में गंभीर चोट आई थीं। इस दौरान उनकी कई सर्जरी हुईं। उनके एक घुटने का कैप 3डी प्रिंटेड है। वर्षों की सर्जरी के बाद उन्होंने सोचा कि क्यों ना वह जिंदगी को आसान बनाया जाए। इसके लिए उनके एक पड़ोसी ने उन्हे चिप इमप्लांट कराने का सुझाव दिया था। विंटर म्राज के शरीर में लगे चिप सिक्युरिटी कार्ड का भी काम करती है। महिला के फिंगरटिप्स में भी मैग्नेट इम्प्लांट किए गए हैं। इससे विंटर म्राज को इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड का एहसास होता है, जो उन्हें वायर छूने से दूर रखती है।
Updated on:
23 Dec 2019 08:51 am
Published on:
23 Dec 2019 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
