19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालिक को तलाशने में न हो तकलीफ, कुत्ते ने खुद थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

Intelligent Dog : मामला अमेरिका के टेक्सास शहर का है, कुत्ते का नाम चीकू है चीकू जर्मन शेफर्ड प्रजाति का डॉगी है

less than 1 minute read
Google source verification
doggy1.jpeg

Intelligent Dog

नई दिल्ली। जानवर कितने समझदार होते हैं। इस बात का अंदाजा अमेरिका के एक पुलिस स्टेशन में अपनी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने आए एक डॉगी से लगया जा सकता है। ये बात आपको भले ही मजाक लगे, लेकिन ये सच है। दरअसल 'चीकू' नाम का जर्मन शेफर्ड Odessa Police department में अपनी मिसिंग कंप्लेन दर्ज कराने पहुंचा।

कमोड में गिर गई थी कार की चाबी, उठाने चला तो तीन घंटे तक फंसा रहा हाथ

डॉगी चाहता है कि उसके मालिक को उसे तलाशने में दिक्कत न हो। इसके लिए उसने ये कदम उठाया है। मालूम हो कि डॉगी अमेरिका के टेक्सास शहर का रहने वाला है। वो अपने मालिक से बिछड़ गया था। साथ ही वो घर को ढूढ़ नहीं पा रहा था। ऐसे में अपने मालिक तक वापस पहुंचने के लिए कुत्ता पुलिस स्टेशन पहुंच गया।

बताया जाता है कि चीकू पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपने दोनों पैरों को उठाकर पुलिस वाले की डेस्क के आगे रख दिए। तभी वहां खड़े Sergeant Rusty Martin को ये बात पता चल गई कि यह डॉगी अपना घर भूल गया है। इसके बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने चीकू की जानकारी एनिमल कंट्रोल वालों को दी। जांच में पता चला कि कुत्ते के मालिक ने भी चीकू की गुमशुदगी की रिपोर्ट एनिमल कंट्रोल वालों को दी है। इसी के जरिए कुत्ता अपने मालिक तक वापस पहुंचा।