9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिमाग में ऐसी मंशा लेकर नवजात बच्चों के पास गया था बुज़ुर्ग, पिग ने हमला कर काट खाया अंडकोष और फिर..

पिग के खतरनाक हमले में ली का अंडकोष का एक हिस्सा अलग हो गया था।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Aug 25, 2018

pig

दिमाग में ऐसी मंशा लेकर नवजात बच्चों के पास गया था बुज़ुर्ग, पिग ने हमला कर काट खाया अंडकोष और फिर..

नई दिल्ली। चीन के Yizheng शहर से एक बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां के Jiangsu शहर में एक बूढ़े शख्स को पिग के बच्चों के लिए सहानुभूति दिखाना इतना भारी पड़ गया कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। पीड़ित शख्स का नाम ली बताया जा रहा है, जिनकी उम्र 75 साल है। ली को उनकी पत्नी ने बताया कि पास में रहने वाली एक मादा पिग ने बच्चों को जन्म दिया है। जिसके बाद ली उन बच्चों को देखने के लिए बाहर आ गए थे। ली उस जगह पर जा पहुंचे, जहां मादा पिग ने बच्चों को जन्म दिया था।

ली मादा पिग के बच्चों को नज़दीक से देखना चाहते थे, जिसके बाद वे उनके काफी करीब जा पहुंचे। लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ, जिसकी ली ने कभी कल्पना भी नहीं की थी। ली जैसे ही मादा पिग के बच्चों के पास पहुंचे, भन्नाई मादा पिग ने ली पर हमला कर दिया। बच्चों की देखभाल कर रही मादा पिग ने ली के अंडकोष पर हमला बोल दिया और उसे काट खाया। हमले के बाद ली दर्द से तड़पने लगे, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने ली का तुरंत इलाज शुरू कर दिया।

पिग के खतरनाक हमले में ली का अंडकोष का एक हिस्सा अलग हो गया था। डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी की तैयारी की और बचे हुए दूसरे हिस्से को भी अलग कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि पिग के मुंह में कुछ खतरनाक बैक्टीरिया होते हैं, जिससे ली की जान खतरे में पड़ सकती थी। फिलहाल ली अभी अस्पताल में ही हैं। उन्हें वहां anti-infective ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। इस पूरे मामले में ली की एक छोटी-सी भूल, एक खतरनाक हमले की वजह बन गया। हालांकि ली पिग के बच्चों को किसी खतरनाक मंशा से देखने के लिए नहीं गए थे। लेकिन आमतौर पर जानवर अपने नवजात बच्चों को लेकर काफी संवेदनशील होते हैं, और किसी पर भी हमला कर सकते हैं।