
इस एक चीज को देखकर सहम जाती है यह लड़की, पीछे की वजह कर देगी हैरान
नई दिल्ली। डर एक ऐसी चीज है जो एकबार यदि किसी के अंदर समा जाए तो उससे बाहर निकलना फिर मुश्किल हो जाता है। जैसा कि हम जानते हैं कि लोगों को कई तरह का फोबिया होता है। फोबिया या डर एक ऐसी मानसिक स्थिति या मनोविकार है जिसमें इंसान को किसी विशेष वस्तु, परिस्थिति से डर लगने लगता है। आज हम आपको एक लड़की की ऐसी दर्दभरी कहानी बताने जा रहे है जिसमें एक अजीबोगरीब दर्द के चलते उसका जीना दुश्वार हो गया है।
हम यहां बात कर रहे हैं इंग्लैंड के बर्मिंघम की रहने वाली लॉरेन जोंस के बारे में जो ओम्फालोफोबिया से ग्रस्त है। इस मनोविकार के चलते लॉरेन अपनी नाभि को छूने से डरती है। बता दें, लॉरेन मेडिकल की स्टूडेंट है और जल्दी ही एक डॉक्टर बनने वाली है, लेकिन इस फोबिया के चलते उसका करियर तक दांव पर लगा चुका है।
अपने इस डर के बारे में बताते हुए लॉरेन कहती है कि एक बार वह एक टीवी शो देख रही थी, जिसमें एक व्यक्ति नाभि में गहराई तक अपनी अंगुली को डालता है। इस दृश्य को देखने के बाद से लॉरेन के दिमाग में बस वही घूमता रहता है।
लॉरेन अपने दर्द को बयां करते हुए कहती है कि मेरा यह डर बहुत बड़ा रूप ले चुका है और मुझे नहीं लगता कि मैं कभी इससे उभर पाउंगी। इस डर की वजह से मेरा करियर दाव पर लगा हुआ है। अपनी बात को आगे जारी रखते हुए लॉरेन कहती है कि मैं किसी को समझा नहीं सकती कि मुझे कैसा फील होता है।
वास्तव में लॉरेन की यह स्थिति वाकई में चिंताजनक है। अपनी नाभि को देखकर इस तरह से डरना अपने आप में बेहद अनोखी और डरावनी है। इस तरह के मनोविकार से छुटकारा पाना कोई आम बात नहीं है।
Published on:
05 Jul 2018 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
