13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदमी काफी समय तक खाता रहा एक्सपायरी डेट वाली चीजें, बाद में किया चौंका देने वाला खुलासा

Expiry Food : इस शख्स ने अपने साथ किया एक्सपायर्ड हुई चीजों पर अजीब प्रयोग मॉम्स अॉर्गेनिक मार्केट के संसथापक ने किया एक्सपेरीमेंट कई हफ्तों और महीनों पहले एक्सपायर्ड चीजों को खाया गया

2 min read
Google source verification
food

एक आदमी काफी समय तक खाता रहा एक्सपायरी डेट वाली चीजें, बाद में किया चौंका देने वाला खुलासा

नई दिल्ली। सामान खरीदते समय हम उसकी एक्सपायरी डेट ( expiry date )का विशेष ध्यान रखते हैं। एक्सपायरी डेट वाली चीजें सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं। लेकिन एक शख्स ने एक्सपायरी डेट वाली खाने की चीजों के साथ अजीब प्रयोग किया और उसके बाद चौंकाने वाला खुलासा किया। यह खुलासा हैरान कर देने वाला है। इस शख्स ने कई महीनों तक ऐसा किया, तब जाकर ये खुलासा उन्होंने किया। ये कोई आम इंसान नहीं, बल्कि एक बड़ी मार्केट चेन के संस्थापक हैं।

तो चलिए आपको बताते हैं। यह शख्स मॉम्स अॉर्गेनिक मार्केट के संस्थापक और सीईओ स्कॉट नैश हैं। उन्होंने कई दिनों से एक्सपायर्ड हुए दही को खाया। इसके बाद टॉर्टिलास को खाया, जो एक साल पहले ही एक्सपायर्ड हो चुका था।
नैश के मुताबिक ये एक तरह का एक्सपेरीमेंट था, जिसमें कई हफ्तों और महीनों पहले एक्सपायर्ड हुई चीजों को खाना था। दरअसल, इस एक्सपेरीमेंट के जरिए नैश यह बताना चाहते थे कि खाने वाली चीजों पर लिखी एक्सपायरी डेट का कोई मतलब नहीं होता है।

जब इस एक्सपेरीमेंट की अवधी पूरी हो गई तो उन्होंने पाया कि खाने वाली ज्यादातर चीजों पर अंकित एक्सपायरी डेट ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होती है। क्योंकि खाने वाली चीजों के बारे में यह पूरी तरह सुनश्चित नहीं किया जा सकता कि वो कब तक सुरक्षित रहेंगी। निर्माता की ओर से ये तारीख तब दी जाती है, जब उसे लगता है कि एक निश्चित समय के बाद इसका स्वाद खत्म हो जाएगा। जैसे डेली मीट, अनपॉश्चेराइज्ड मिल्क और चीज आलू, जिन्हे गर्म नहीं किया जा सकता है एक्सपायर्ड होने पर इन्हें फेंक देना ही उचित होता है।


नैश के अनुसार- लैंडफिल साइट्स में खाने की धड़ल्ले से बर्बादी हो रही है, जिससे मीथेन गैस (methane gases ) पैदा होती है। यह कार्बन डायअॉक्साइड ( CO2 )के मुकाबले वायुमंडल में अधिक गर्मी ( summer) पैदा करती है।