27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना नाक नवजात की चल रही सांस, सोशल साइट्स पर उसके लिए लोग परेशान

6 पाउंड 8 औंस वजन का एली जब पैदा हुआ तो सभी बेहद खुश थे, लेकिन जब नजर उसकी नाक की जगह पर गई तो सभी हैरान रह गए। नाक तो थी ही नहीं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

sandeep srivastava

Apr 06, 2015

उसकी उम्र 1 महीने 2 दिन हो चुकी है। वो 4 मार्च 2015 को पैदा हुआ था और उसका नाम रखा गया है एली। वैसे तो दुनिया में हर दिन कई बच्चे पैदा होते हैं, लेकिन यहां हम उसका जिक्र किसी खास वजह से कर रहे हैं और वो वजह से जन्म से ही उसकी नाक नहीं होना।

6 पाउंड 8 औंस वजन का एली जब पैदा हुआ तो उसकी मां ब्रेंडी मैकग्लार्थी और पिता ट्रॉय थॉम्पसन के साथ डॉक्टर भी बेहद खुश थे, लेकिन जब नजर उसकी नाक की जगह पर गई तो सभी हैरान रह गए। नाक तो थी ही नहीं। हालांकि अल्ट्रासाउंड के दौरान ये समझ आ रहा था कि उसकी नाक बहुत सुंदर है। नाक नहीं होने की वजह से बच्चा मुंह से सांस ले रहा है।

हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है और माता-पिता चाहें तो सर्जरी के जरिए उसकी इस अवस्था को सही किया जा सकता है। दरअसल, दुनिया भर में पैदा होने वाले 19.70 करोड़ बच्चों में से किसी एक साथ ऐसा स्थिति पैदा हो जाती है। अभी तक दुनियाभर में ऐसे केवल 37 मामले सामने आए हैं।

एली के माता-पिता के शुभचिंतकों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इलाज का खर्च जुटाने के लिए Gofundme.com पर एली के नाम का पेज बना डाला, जिससे उसका फोटो दुनियाभर में वायरल हो गया। उसके पेज पर 58,000 से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं और 30,000 डॉलर से ज्यादा की रकम इकट्ठी हो चुकी है। वहीं फेसबुक पेज पर एली को 'क्यूट', 'प्रिंसियस', 'लवली', 'हैंडसम', 'एडोरेबल', 'ब्यूटीफुल', 'स्पेशल', 'गोर्जियस' जैसे शब्दों से पुकारकर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं।