नई दिल्ली। आज-कल रामपुर ( rampur ) की सड़कों पर लाउडस्पीकर से एक अनोखी घोषणा की जा रही है। घोषणा भी ऐसी जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी। वीडियो में एक शख्स लाउडस्पीकर पर किसी तोते के गुम होने की खबर सुना रहा है। वह लोगों से यह कहता हुआ नज़र आ रहा है जो तोते को पकड़कर लाएगा, उसे इनाम से नवाजा जाएगा। यह तोता रामपुर के एक नवाब के परिवार से ताल्लुख रखता है। यह तोता नवाब परिवार से ताल्लुक रखने वाली सनम अली खान का है। नवाब हामिद अली खान उनके परनाना हुआ करते थे। तोते का पता बताने वाले को 10 हज़ार का इनाम और इसे पकड़कर लाने वाले को 20 हज़ार रुपए इनाम में मिलेंगे।