20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमोड में गिर गई थी कार की चाबी, उठाने चला तो तीन घंटे तक फंसा रहा हाथ

Hand Stuck in Commode : पेट्रोल पंप में बने टॉयलेट में हुआ हादसा, रेसक्यू टीम ने किया बचाव चाबी के साथ शख्स को मिला मोबाइल, लोगों की छूटी हंसी

less than 1 minute read
Google source verification
commode.jpg

Hand Stuck in Commode

नई दिल्ली। कमोड में अगर अचानक आपकी कोई कीमती चीज गिर जाए तो जाहिर—सी बात है कि आपका दिल बैठ जाएगा। ऐसे ही हादसा तमिलनाडु के मदुरई में एक शख्स के साथ भी हुआ। दरअसल एक शख्स कमोड में टॉयलेट के लिए गया था। तभी उसके हाथ से कार की चाबी छूटकर गिर गई। उसे निकालने के लिए शख्स ने कमोड में हाथ डाला तो उसका हाथ ही फंस गया।

शख्स को तीन घंटे तक ऐसे ही हालत में रहना पड़ा। शख्स का नाम मणिमरन है। वह तंझावूर का रहने वाला है। दरअसल वह पेट्रोल पंप पर बने टॉयलेट में गया था। मगर एक घंटे से ज्यादा समय से बाहर न निकलने पर रेक्सक्यू टीम बुलाई गई। टीम ने पहले तो ड्रिल मशीन वहां छेद करके वहां तक पहुंचे जहां शख्स का हाथ फंसा था, उसके बाद टीम ने उसके हाथों पर तेल लगाया और फिर हाथ बाहर निकला। हालांकि उसके हाथ में कोई भी फ्रेक्चर नहीं हुआ। मगर इस बीच एक मजेदार बात और हुई कि बचाव के दौरान शख्स को अपने कार की तो चाबी मिली ही। साथ ही उसे एक मोबाइल भी मिल गया। घटना की खबर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फनी कमेंट्स की बाढ़ आ गई।