
Hand Stuck in Commode
नई दिल्ली। कमोड में अगर अचानक आपकी कोई कीमती चीज गिर जाए तो जाहिर—सी बात है कि आपका दिल बैठ जाएगा। ऐसे ही हादसा तमिलनाडु के मदुरई में एक शख्स के साथ भी हुआ। दरअसल एक शख्स कमोड में टॉयलेट के लिए गया था। तभी उसके हाथ से कार की चाबी छूटकर गिर गई। उसे निकालने के लिए शख्स ने कमोड में हाथ डाला तो उसका हाथ ही फंस गया।
शख्स को तीन घंटे तक ऐसे ही हालत में रहना पड़ा। शख्स का नाम मणिमरन है। वह तंझावूर का रहने वाला है। दरअसल वह पेट्रोल पंप पर बने टॉयलेट में गया था। मगर एक घंटे से ज्यादा समय से बाहर न निकलने पर रेक्सक्यू टीम बुलाई गई। टीम ने पहले तो ड्रिल मशीन वहां छेद करके वहां तक पहुंचे जहां शख्स का हाथ फंसा था, उसके बाद टीम ने उसके हाथों पर तेल लगाया और फिर हाथ बाहर निकला। हालांकि उसके हाथ में कोई भी फ्रेक्चर नहीं हुआ। मगर इस बीच एक मजेदार बात और हुई कि बचाव के दौरान शख्स को अपने कार की तो चाबी मिली ही। साथ ही उसे एक मोबाइल भी मिल गया। घटना की खबर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फनी कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
Published on:
25 Feb 2020 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
