10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिन कुत्तों की वजह से मिला प्रोमोशन उन्हीं की हालत की ऐसी, वजह पूछने पर कही ये चौंकाने वाली बात

जब उस पुलिस अधिकारी से ये पूछा गया कि उसने कुत्तों के साथ ऐसा क्यों किया तो इस सवाल पर उसका जवाब काफी चौंकाने वाला था।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Jun 04, 2018

Demo pic

जिन कुत्तों की वजह से मिला प्रोमोशन उन्हीं की हालत की ऐसी, वजह पूछने पर कही ये बात

नई दिल्ली। वफादारी की अगर बात करें तो जानवर इंसानों से ज्यादा वफादार होते हैं। दुनिया में सबसे वफादार जीव कुत्ते को माना जाता है। खुद अपनी जान पर खेलकर ये जानवर अपने मालिक के प्राणों की रक्षा करते हैं। वफादार होने के साथ ही ये काफी समझदार भी होते हैं। इसलिए पुलिस में भी इनकी भर्ती कराई जाती है।

ये भी पढ़ें: इस अजीबोगरीब पत्थर से निकलता है खून, मांस को खाने के लिए लोग चुका रहे हैं मोटी रकम

अपराध होने वाले जगह का पता लगाने से लेकर चोर को पकड़ने तक का काम ये बड़ी ही सहजता से कर लेते हैं। कई बार कुत्तों की वजह से बड़े अपराधिक घटनाओं को सुलझाया जा सका है। अपनी इन्हीं सूझ-बूझ से कुत्ते पुलिस की सहायता करते हैं। इसके विपरीत एक पुलिस अफसर ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया जिसे देखकर मानवता शर्मसार हो जाएगी।

बता दें ये घटना मैक्सिको की है जहां एक पुलिस अफसर ने कुत्तों को कई दिनों तक खाना नहीं दिया। रोज बिना खाना खाकर रहने से इनकी हालत बहुत खाराब हो गई थी। जब उस पुलिस अधिकारी से ये पूछा गया कि उसने कुत्तों के साथ ऐसा क्यों किया तो इस सवाल पर उसका जवाब काफी चौंकाने वाला था। अधिकारी ने कहा कि कुत्तों को प्रॉपर डायट देने में काफी पैसे खर्च होते हैं और पैसे की कमी के चलते उसे ऐसा करना पड़ा।

अधिकारी ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट में अन्य खर्च होने की वजह से पैसे की कमी होने लगी जिससे कुत्तों के महंगे खाने में कटौती की गई।

इस शर्मनाक घटना के बारे में जब पुलिस के अन्य डिपार्टमेंट के अफसरों को बताया गया तो उन्होंने इस बात की जांच की। इसके बाद अभियुक्त पुलिस अफसर को सजा दी गई और कैद कुत्तों को वहां से निकाला गया। इन कुत्तों का मेडिकल चेकअप करवाने के बाद उन्हें भरपेट भोजन कराया गया।