
मंदिर से मूर्ति चुराने के बाद चोर के साथ हुई ऐसी घटनाएं, मूर्ति वापस लौटाकर भगवान से मांगी मांफी
नई दिल्ली। घर हो या मंदिर सावधानी न बरतनें पर चोरी जैसी घटनाएं अकसर हो जाती है और एकबार किसी सामान के खो जाने पर दोबारा वापस मिल पाना काफी मुश्किल होता है। बहुत छानबीन करने पर ही शायद आपका प्रिय सामान वापस आपको मिल पाए क्योंकि अब चोर तो आपके घर आकर आपको आपका सामान लौटाकर नहीं जाएगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अजीबोगरीब घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जहां न केवल चुराए गए सामान को वापस लौटाया बल्कि फूट-फूटकर रोकर मांफी भी मांगी।
हैरान कर देने वाली ये बात बिल्कुल सच है। हम यहां बात कर रहे हैं हमीरपुर-कानपुर नेशनल हाइवे-86 पर बीबीपुर गांव की। जहां स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में कुछ ऐसा हुआ जो आपको हैरान कर देगा।
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि एक व्यक्ति इस मंदिर की मूर्ति को अपने साथ अपने घर ले गया। मूर्ति चुराने के कुछ दिनों के बाद उस शख्स के जवान बेटे की मौत हो गई। तीसरे दिन उसकी बीवी का अचानक देहान्त हो गया। परिवार में एक के बाद एक हुई मौत से चोर घबरा गया। उस शख्स का ऐसा भी कहना था कि उसे रात में बुरे सपने आने लगे। सपनें में उसे कई बार इस बात की चेतावनी भी मिली कि वो मूर्ति को वापस मंदिर लौटा आए। इसके बाद वो घबराकर वापस मंदिर में मूर्ति लौटा आया और इस बात की मांफी भी मांगी।
बता दें यहां इस मंदिर की स्थापना सैकड़ों साल पहले छोटेलाल बाजपेई के पुरखों ने किया था। इस मंदिर के पास गौरीशंकर और मां दुर्गा का एक प्राचीन मंदिर भी स्थित है। मंदिर परिसर में एक कुंआ भी है। पहले यहां आने वाले लोग कुएं से पानी लेकर लक्ष्मीनारायण का अभिषेक करते थे।
बता दें मंदिर में चोरी की इस घटना के बाद ये मंदिर रातोंरात लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया। उस घटना के बाद आज तक मंदिर में इस तरह के घटना की दोबारा नहीं हुई।
Published on:
03 Jun 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
