24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में है ऐसी जेल जहां ले सकते हैं घर-गृहस्थी का सुख, आने-जाने की नहीं है मनाही

इंदौर में स्थित है ये जेल

2 min read
Google source verification
prison

नई दिल्ली: इंसान अपने जीवन में कई अच्छे-बुरे काम करता है। हालांकि, लोग शांति से अपना जीवन व्यापन करते हैं जिसके लिए वो या तो नौकरी या फिर अपना काम करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो गलत प्रवृति के होते हैं। ऐसे में वो गलत काम जैसे चोरी, मर्डर या अन्य गलत काम करते हैं। ऐसे में लगभग सभी देशो में सरकार द्वारा ऐसे गलत काम करने वाले लोगों के लिए कानून बनाए गए हैं। जिन्हें जेल में डाला जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में एक जेल ऐसा भी है, जहां कैदी को हर तरह की सुख-सुविधाएं मिलती है।

कहां है ये जेल

वैसे तो भारत देश में कई जेलें हैं क्योंकि अपराध करने वाले लोगों को यहां रखकर उन्हें सजा दी जाती है। लेकिन इंदौर की जेल इन सबसे काफी अलग है। कई लोग इसे दुनिया की सबसे खूबसूरत और सुकूल भरी जेल भी कहते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि क्या अलग है ये जेल? तो आपको बता दें कि ये एक ओपन जेल है। यहां जिन कैदियों को रखा जाता है वो अपनी मर्जी से जेल के अंदर-बाहर जा सकते हैं। ये जेल इंदौर के अहिल्या बाई ओपन कॉलोनी में स्थित है।

रह सकते हैं परिवार के साथ

अमूमन जब कोई कैदी जेल में जाता है, तो उसे वहां अकेले ही रहना होता है क्योंकि जुर्म सिर्फ उसने ही किया होता है। ऐसे में वो अपने परिवार के किसी भी शख्स के साथ वहां नहीं रह सकता। लेकिन इस ओपन जेल में कोई भी कैदी अपने पूरे परिवार के साथ रह सकता है। हालांकि, इनकी संख्या 10 निश्चित की गई है। यहां के सुपरिटेंडेंट अदिती चतुर्वेदी के मुताबिक, यहां के कैदी सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बाहर जा सकते हैं और कोई काम कर सकते हैं। इस ओपन जेल में अपार्टमेंट बने हुए हैं, जिनमें हर आपार्टमेंट में दो कमरे हैं। ऐसे में ये जेल हर किसी को हैरान करता है।