27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद कर ले जा रहा था, फिर जो हुआ देखने लायक था

Manipal Suitcase: एक छात्र एक लड़की को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल से बाहर ले जा रहा था और ये वीडियो सोशल मीडिया परवायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Feb 03, 2022

A student Video goes Viral for Hiding Partner Inside Suitcase

A student Video goes Viral for Hiding Partner Inside Suitcase (PC: Lokmat)


फरवरी का महीना शुरू हो चुका है और इसे प्यार का महीना भी कहा जाता है। 14 फरवरी का हर प्रेमी जोड़ा इंतेजार करता है और उसे खास बनाने के लिए अपने प्लान बनाता है। ऐसा ही कुछ एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक प्लान बना रहा था। इसके लिए उसने अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल से बाहर ले जा रहा था, परंतु जब ये सच सामने आया तो सभी हैरान रह गए। इस वीडियो को हजारों पर देखा जा चुका है और 'Manipal Suitcase' ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है।

दरअसल, इस दावे के साथ एक वीडियो ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर की है कि कर्नाटक के मणिपाल के हॉस्टल में छात्र सूटकेस में एक लड़की को छुपाकर हॉस्टल से बाहर ले जा रहे थे। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कॉलेज हॉस्टल के कुछ लड़कों ने एक बड़े सूटकेस में लड़की को छुपाकर हॉस्टल से बाहर ले जाने लगे। देखें Video:

इन छात्रों का प्लान सफल होता उससे पहले ही गेट के पास खड़े गार्ड ने उन्हें रोक लिया और सूटकेस की तलाशी लेने की बात कही। इसके बाद इस जब सूटकेस को खोला गया तो उसमें से लड़की बाहर निकली।

यह भी पढ़े - अजब-गजब स्कूल: एक भी नहीं विद्यार्थी, फिर भी मास्साब, हर माह हजारों रुपये वेतन भुगतान

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए। किसी को इसपर हंसी आई तो किसी ने इसपर नाराजगी जाहिर की।

कुछ यूजर्स ने दावा किया कि ये वीडियो' UPES Dehradun का है। तो वहीं कई यूजर्स ने इसे Prant का नाम भी दिया।