scriptपर्वतारोहियों का दल उत्तराखंड जाएगा | A team of mountaineers will go to Uttarakhand | Patrika News
अजब गजब

पर्वतारोहियों का दल उत्तराखंड जाएगा

बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य के ट्रेकर्स का दल उत्तराखंड की माउंट पंगार्चुल्ला चोटी पर चढऩे के लिए पूरी तरह तैयार है। यह उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान में 15069 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
पर्वतारोहियों का दल मंगलवार को मैसूरु से उत्तराखंड के लिए प्रस्थान करेगा। उत्तराखंड पहुंचने के बाद दल के 5 मई को शिखर फतह करने की योजना है। दल में छत्तीसगढ़ (जगदलपुर) के 61 वर्षीय किशोर पारेख भी अपना दम खम दिखाते हुए शिखर फतह करेंगे। पर्वतारोहियों का दल ढाक बेस कैंप को रिपोर्ट करेंगा। वे करची, औली, ताली और खुल्लर जैसे विभिन्न कैंपों में डेरा डालेंगे और अंतिम पड़ाव पंगार्चुल्ला की चोटी फतह करेंगे।

टाइगर एडवेंचर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीएसडी सोलंकी ने बताया कि इस अभियान का संचालन करने वाले अनिल कुमार ए.का कहना है कि मैसूरु, पुत्तूर और मेंगलूरु से लगभग पंद्रह पर्वतारोही इस अभियान में भाग ले रहे हैं। टीम में 10 पुरुष और 5 महिला पर्वतारोही शामिल हैं। टाइगर एडवेंचर फाउंडेशन के मानद सचिव संतोष आर ने बताया कि इस बार महिलाओं का जोश भी कम नहीं है। सभी पर्वतारोहियों को मैसूरु और एचडी कोटे क्षेत्र में नंजुंदा स्वामी और हर्षवर्धन द्वारा शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। दल में रिया सोलंकी, प्रेक्षा जैन, चाहल जैन, डॉ. तनुश्री जेना और सूलिया आफसा महिलाएं हैं। पुरुष प्रतिभागियों में वेंकटेश राव, फजलुल रहीम, कड़ावथ, किशोर पारेख, महेश काज्जे, संतोष रामकृष्ण, अनिल कुमार ए, डॉ. संतोष बेन्नूर, श्रुत्विक जैन, मेहुल चौधरी और डी एसडी सोलंकी शामिल हैं।

बैंगलोरApr 29, 2024 / 07:39 pm

Yogesh Sharma

5 को फतह करेंगे पंगार्चुल्ला चोटी

बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य के ट्रेकर्स का दल उत्तराखंड की माउंट पंगार्चुल्ला चोटी पर चढऩे के लिए पूरी तरह तैयार है। यह उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान में 15069 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। पर्वतारोहियों का दल मंगलवार को मैसूरु से उत्तराखंड के लिए प्रस्थान करेगा। उत्तराखंड पहुंचने के बाद दल के 5 मई को शिखर फतह करने की योजना है। दल में छत्तीसगढ़ (जगदलपुर) के 61 वर्षीय किशोर पारेख भी अपना दम खम दिखाते हुए शिखर फतह करेंगे। पर्वतारोहियों का दल ढाक बेस कैंप को रिपोर्ट करेंगा। वे करची, औली, ताली और खुल्लर जैसे विभिन्न कैंपों में डेरा डालेंगे और अंतिम पड़ाव पंगार्चुल्ला की चोटी फतह करेंगे।
टाइगर एडवेंचर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीएसडी सोलंकी ने बताया कि इस अभियान का संचालन करने वाले अनिल कुमार ए.का कहना है कि मैसूरु, पुत्तूर और मेंगलूरु से लगभग पंद्रह पर्वतारोही इस अभियान में भाग ले रहे हैं। टीम में 10 पुरुष और 5 महिला पर्वतारोही शामिल हैं। टाइगर एडवेंचर फाउंडेशन के मानद सचिव संतोष आर ने बताया कि इस बार महिलाओं का जोश भी कम नहीं है। सभी पर्वतारोहियों को मैसूरु और एचडी कोटे क्षेत्र में नंजुंदा स्वामी और हर्षवर्धन द्वारा शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। दल में रिया सोलंकी, प्रेक्षा जैन, चाहल जैन, डॉ. तनुश्री जेना और सूलिया आफसा महिलाएं हैं। पुरुष प्रतिभागियों में वेंकटेश राव, फजलुल रहीम, कड़ावथ, किशोर पारेख, महेश काज्जे, संतोष रामकृष्ण, अनिल कुमार ए, डॉ. संतोष बेन्नूर, श्रुत्विक जैन, मेहुल चौधरी और डी एसडी सोलंकी शामिल हैं।
बिलासपुर-यशवंतपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेेस आज से
बेंगलूरु. रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ट्रेन संख्या 08291/08292 बिलासपुर-यशवंतपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस चलाने का निर्णय किया है। रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 08291-बिलासपुर- यशवन्तपुर एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को 30 अप्रेल, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 मई तक 9 ट्रिप करेगी। वहीं ट्रेन संख्या 08292-यशवंतपुर- बिलासपुर एक्सप्रेस सोमवार व गुरुवार को 02,06,09,13,16,20,23,27,30 मई तक 9 ट्रिप करेगी। ट्रेन संख्या 08291 बिलासपुर से 20:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00:30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 08292 यशवंतपुर से 04:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

Home / Ajab Gajab / पर्वतारोहियों का दल उत्तराखंड जाएगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो