31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धरती के 3000 फुट नीचे बसे इस गांव के बारे में नहीं जानते होंगे आप, तस्वीरें देख हो जाएंगे हैरान

एक गहरी खाई में उपस्थित इस प्राचीन गांव की आबादी भी बहुत कम है।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Dec 14, 2018

Supai

धरती के 3000 फुट नीचे बसे इस गांव के बारे में नहीं जानते होंगे आप, तस्वीरें देख हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। दुनिया में ऐसी कई सारी जगहें हैं जिनके बारे में हम में से ज्यादातर लोगों को आज भी नहीं पता है। एक ऐसे ही जगह के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो धरती के नीचे बसी हुई है यानि कि इसे अगर अंडरग्राउंड विलेज कहा जाए तो गलत नहीं होगा। अब तक आपने अंडरग्राउंड रूम, गैरेज, होटल्स के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन कोई ऐसा गांव भी मौजूद है इसके बारे में शायद ही हम में से अधिकतर लोगों को पता हो।

हम यहां बात कर रहे हैं सुपाई नामक गांव की जो अमरीका के प्रसिद्ध ग्रैंड कैनियन के पास हवासू कैनियन में स्थित है। जमीन की सतह से तीन हजार फुट नीचे इस गांव की बात ही कुछ और है।

हवासू कैनियन के पास एक गहरी खाई में उपस्थित इस प्राचीन गांव की आबादी भी बहुत कम है। मात्र 208 लोग इस स्थान पर रहकर गुजर-बसर करते हैं।

यहां पर अमरीका के मूल निवासी रेड इंडियन्स ही रहते हैं।

यहां के निवासियों का आधुनिकता से कोई संबंध नहीं है। इनकी अपनी अलग दुनिया है जहां ये खुशी-खुशी रहते हैं।

जिन्हें एडवेंचर का शौक है उनके लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। इसी शौक के चलते हर साल लगभग 55 लाख लोग एरिजोना आते हैं। हालांकि यहां आवागमन के साधन बहुत सीमित है। यहां या तो पैदल चलना होगा या फिर खच्‍चर की सवारी करते हैं लोग।

गांव में पहुंचते ही सैलानियों को ऐसा लगता है कि वो किसी अलग दुनिया में आ गए हैं।

ये भी पढ़ें:14 फुट की एक सीढ़ी के पीछे लोग करोड़ों रुपये कर रहे हैं खर्च, इतिहास के पन्नों में मिलेगी इसकी सच्चाई