
फूले हुए पेट को देखकर लोग समझ रहे थे प्रेग्नेंट, डॉक्टर्स ने निकाली ऐसी चीज जिसे देख हैरान हुई दुनिया
नई दिल्ली। आज हम आपको अमरीका की एक महिला के साथ हुई ऐसी दर्दनाक घटना का जिक्र करेंगे जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। बता दें, अमरीका के अलबामा रह रहीं इस महिला का नाम कायला रायन है।
30 वर्षीय कायला पिछले काफी समय से पेट दर्द से परेशान थी। इस समस्या के साथ दिनों दिन उसका वजन भी बढ़ता जा रहा था। पेट काफी हद तक फूल भी गया था।
बढ़ते हुए वजन, सूजे हुए पेट की वजह से कायला को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी थी। लोग कायला को देखकर उसे प्रेग्नेंट समझते थे। बेवजह कायला के मां बनने की खबर चारों ओर फैल गई।
इन सारी बातों से त्रस्त कायला वहां स्थित जैक्सन नामक हॉस्पिटल में पहुंची। वहां डॉक्टर्स ने परीक्षणों के बाद जो बताया उसे सुनकर कायला के होश उड़ गए।डॉक्टरों के मुताबिक, कायला को'म्यूकिनस सिस्टाडेनाेमा' है। यह एक तरह का ट्यूमर होता है, जो ओवरी यानि कि अंडाशय में होता है।
कायला की बिगड़ती हुई स्थिति को देखकर डॉक्टर्स ने उसे तुरंत सर्जरी करवाने की सलाह दी। दर्द और बाकी परेशानियों से त्रस्त कायला हिम्मत जुटाकर इस बात के लिए राजी हो गई। इसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर कायला के पेट से उस ट्यूमर को निकाला। ट्यूमर के बाहर निकलते ही कायला का वजन झट से 34 किलो कम हो गया।
डॉक्टर्स का कहना था कि अगर समय पर सर्जरी नहीं की जाती तो यह शरीर के दूसरे अंगों को अपने चपेट में ले सकती थी। आॅपरेशन के बाद अभी कायला बिल्कुल ठीक है। कायला अपने उस दौर के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहती है कि, वह बहुत ही भयानक अनुभव था। जब उन्होंने खुद ट्यूमर को देखा तो वह डर के मारे सहम गई। उसे काफी हैरानी भी हुई। उस ट्यूमर का आकार एक बड़े से तरबूज की तरह था।
कायला ने हिम्मत जुटाकर अपनी परेशानियों के साथ ही लोगों की गलतफहमी को भी हमेशा के लिए दूर कर दिया है और अपनी वर्तमान जिंदगी में वह खुश है।
Published on:
20 Jul 2018 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
