24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों की ऐसी त्वचा से लड़कियां कर रही हैं फेशियल, कीमत है 46,000 रुपये, सच्चाई जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

अभिनेत्री सैंड्रा बुलक ने खुलासा किया था कि युवा दिखने के लिए वह इस फेशियल का सहारा लेती हैं यह ब्यूटी ट्रेंड खूब वायरल हो रहा है इस तरह से होता है फेशियल में इसका उपयोग

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Mar 25, 2019

Demo pic

बच्चों की ऐसी त्वचा से लड़कियां कर रही हैं फेशियल, कीमत है 46,000 रुपये, सच्चाई जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

नई दिल्ली। चेहरे की थकान को मिटाने के लिए महिलाएं फेशियल करवाती हैं। मार्केट में कई सारे फेशियल किट मौजूद हैं। अपने बजट के हिसाब से लोग इन्हें खरीदकर चेहरे पर मसाज करवाते हैं ताकि स्किन से धूल-मिट्टी हट जाए और चेहरा फ्रेश दिखे। हालांकि आज जिस फेशियल की बात हम करने जा रहे हैं उसके बारे में जानकर आप दिमाग सन्न रह जाएगा।

facial " src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/03/25/kiu_4327455-m.jpg">

हम यहां फोरस्किन फेशियल की बात कर रहे हैं। आइए इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको देते हैं। इसके लिए लड़कों के निजी अंग के खाल का इस्तेमाल किया जाता है।

दरअसल, कोरिया में कुछ लोग अपने बच्चों का 'खतना' करवाते हैं। इस दौरान उनके निजी अंग के आगे की खाल को काट दिया जाता है।

इस खाल का निर्माण जिन सेलों से मिलकर होता है उन्हें स्टेम सेल्स कहते हैं और इसी स्टेम सेल्स का इस्तेमाल फेशियल के लिए किया जाता है। कोरियाई बच्चों के फोरस्किन के सेल के क्लोन को प्रयोगशाला में तैयार कर इनका उपयोग किया जाता है।

चेहरे को हेल्दी और ब्राइट बनाए रखने में यह काफी कारगर है। चेहरे पर इन सेल्स को एक खास टेक्नोलॉजी की मदद से इंजेक्ट किया जाता है। इसके बाद चेहरा अपने आप ही अच्छा बनने लगता है। स्किन अगर बेजान है तो उसमें नई जान आ जाती है।

हॉलीवुड की अभिनेत्रियों में इस फेशियल की मांग काफी ज्यादा है। एम्मा स्टोन, केटी पैरी, सेंड्रा बुलक जैसी अदाकाराएं चेहरे को स्वस्थ रखने के लिए फोरस्किन फेशियल करवाती हैं। हालांकि हिंदुस्तान में अभी इसकी शुरूआत नहीं हुई है। इसे कराने के लिए एक बार में 650 डॉलर का खर्च आता है यानि कि इंडियन करेंसी में इसकी कीमत लगभग 46,000 रुपये है।