24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरपोर्ट पर घूम रहे 7 अफगानियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, X-Ray कराया तो पेट में मिली ये चीज

दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत मेें लिए गए 7अफगानी शक होने पर कराया गया इनका एक्स-रे पेट में मिले हेरोइन के 214 कैप्सूल

2 min read
Google source verification
my-life-2013-09-heroin.jpg

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल एयरपोर्ट से पुलिस ने 7 अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो पुलिस भी सन्न रह गईं।

इनके पास से पुलिस को करीब हेरोइन के 214 कैप्सूल बरामद हुए। एक अनुमान के मुताबिक बाज़ार में इन हेरोइन कैप्सूल की कीमत 10 करोड़ रुपये के आसपास है। गिरफ्तार किए गए अफगानी नागरिक 16 नवंबर को 214 कैप्सूल निगलकर दिल्ली पहुंचे थे।

इनके दिल्ली पहुंचने पर आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग को उन पर शक हुआ। जिसके बाद इन सभी को एक्स-रे के लिए भेजा गया। इनकी एक्स-रे रिपोर्ट देखने पर विभाग के होश उड़ गए। उनको पेट में कैप्सूल जैसी कोई चीज नजर आई।

इसके तुरंत बाद विभाग ने इनके पेट से कैप्सूल निकालने के लिए डॉक्टरों की टीम को बुलाया। डॉक्टरों की मदद से उनके पेट से 214 कैप्सूल को निकाला गया। कस्टम विभाग ने जब इन कैप्सूल को जांचा तो मालूम पड़ा कि इनके अंदर हेरोइन भरी हुई थी।

ये सभी अफगानी यात्री 16 नवंबर को दिल्ली अफगानिस्तान के कंधार से आए थे। इनमें से एक इनका हैंडलर भी गिरफ्तार किया गया है। कस्टम अधिकारी इनसे और जानकारी ले रहे हैं। फिलहाल इस मामलें में अभी जांच-पड़ताल जारी है।