
एक बार फिर सिद्ध हो गया कि सोशल मीडिया के लिए नामुमकिन कुछ भी नहीं।इंफाल निवासी खोमदरम गंभीर सिंह इस तरह अपने परिवार से मिलेंगे किसी ने सोचा नहीं था। लगभग 40 साल पहले किसी बात पर घर छोड़कर चले गए खोमदरम जी को उनके परिवार ने ढ़ूंढ़ने की बहुत कोशिश की लेकिन सारी कोशिशें बेकार रही लेकिन अब 40 साल के बाद खोमदरम जी एक बार फिर अपने परिवार से मिल पाएं और उनको परिवार से मिलाने का श्रेय यू-टयूब को जाता है। दरअसल 1978 में परिवार से अलग हो गए खोमदरम जी को इनके पड़ोसी ने एक वीडियो में देखा, बस फिर क्या थ
Published on:
17 Apr 2018 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
