12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपंग होने के बावजूद इस लड़की ने किया ये काम , स्पीकर बन सीखा रही है लोगों को जीने की राह

Disabled Girl: अंगों के ना होने के बाद भी लोगों के लिए बनी प्रेणा पैदा होते ही अपंग थी एमी शारीरिक खामी को ताकत बना, लोगों को कर रही मोटिवेट

2 min read
Google source verification
girl

अपंग होने के बावजूद इस लड़की ने किया ये काम , स्पीकर बन सीखा रही है लोगों को जीने की राह

नई दिल्ली। अक्सर लोग अपनी जिंदगी को लेकर नाखुश रहते हैं। कुछ लोग तो ऐसे हैं, जो अपने लुक्स और बॉडी को लेकर भी टेंशन में पड़ जाते हैं। इससे वो अपनी तुलना दूसरों से करने लगते हैं, लेकिन अमरीका की रहने वाली इस लड़की की कहानी ही इतनी दिलचस्प है कि कोई भी शख्स अपनी मायूज सी जिंदगी को भी प्यार करने लगेंगे।

बता दें कि अमरीका ( amrica ) की 37 वर्षिय एमी ब्रूक्स का जब जन्म हुआ, तो उनके माता-पिता अस्पताल ( hospital ) में ही छोड़ कर चले गए थे। दरअसल, जन्म के दौरान एमी के ना तो दोनों हाथ थे और ना ही दोनों पैर। इसी वजह से एमी के माता -पिता उसे होस्पिटल में ही मरने के लिए छोड़कर चले गए थे।


एमी को पिट्सबर्ग ने गोद लिया, जो उनके रिश्तेदार थे। एमी जैसे जैसे बड़ी होती गई, वैसे वैसे उसने अपनी इस कमी को ताकत बनाकर आगे बढ़ती रही। पहले तो एमी ने खाना बनाने में महारत हासिल की उसके बाद सिलाई-कढाई, फोटोग्राफी और डिजाइनिंग भी सीखा।


इसके बाद भी एमी थमी नहीं बल्कि उसने अपने शरीर की इस कमी को पोजेटिव सोच के साथ एक स्पीकर बनी और अब लोगों को उनकी जिंदगी जीने के लिए प्रेरित कर रही हैं। बता दें कि एमी का अपना एक यूट्यूब चैनल भी ( Youtube Channel ) है, जिसको वो चलाती है। उस चैनल में एमी लोगों को बताती है कि वो किस तरह से असंभव काम को कितनी आसानी से कर लेती है।

एमी ने कहा- जब मेरा जन्म हुआ था तो में अपाहिज थी। मेरी इस अपंगता को देख मेरे माता-पिता ने मुझे अस्पताल के स्टाफ से कह कर मुझे एक कमरे में बंद करने को कहा और खाना-पीना भी देने को मना कर दिया।

इस तरह से करती है अपने शरीर से काम

जानकारी के मुताबिक- एमी ने यह भी बताया कि वो बहुत अच्छी फोटोग्राफी करती हैं। इसके लिए एमी मुंह, ठोढी, और कंधे का इस्तेमाल कर फोटों क्लीक करती हैं। इतना ही नहीं वो खुद ही अपनी वीडियों ( video ) भी बनाती है। एमी की वीडियो को देख कई लोग नेगेटिव ( Negative ) भी कहते हैं और कुछ पोजेटिव, लेकिन जो नेगेटिव कहते हैं, मैं उन पर ध्यान नहीं देती।

हैंडीक्राफ्ट ( handicraft ) का समान बनाकर बेचती है ऑनलाईन पर

एमी के हाथ -पैर बेशक नहीं हैं लेकिन वो अपने को किसी से कम नहीं समझती । एमी अपने इन अंगों की मदद से हैंडबैंग, कुशन पर डिजाइन बनाना, डेकोरेटिव चीजें बनाना आदि काम करती है इसके लिए एमी के परिवार वाले बहुत स्पोर्ट करते हैं।