28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये डिश खाकर इस शख्स का हुआ ऐसा हाल, काटना पड़ा शरीर का ये जरूरी पार्ट

इस डिश को खाने के बाद शख्स के शरीर में भयंकर बदलाव होने लगे जिसके बाद इस शख्स की हालत बिगड़ने लगी और बाद में इस शख्स की जान बचाने के लिए शरीर का एक अहम अंग काटना पड़ गया।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 30, 2018

sushi dish cause big damage in korea man

ये डिश खाकर इस शख्स का हुआ ऐसा हाल, काटना पड़ा शरीर का ये जरूरी पार्ट

नई दिल्ली: कई लोगों को मछली के बने पकवान खाना बेहद पसंद होता है लेकिन साउथ कोरिया में एक शख्स को मछली की बनी हुई डिश खाना बेहद महंगा पड़ गया। इस डिश को खाने के बाद शख्स के शरीर में भयंकर बदलाव होने लगे जिसके बाद इस शख्स की हालत बिगड़ने लगी और बाद में इस शख्स की जान बचाने के लिए शरीर का एक अहम अंग काटना पड़ गया।

यहां श्रीकृष्ण ने जताई थी इंसानी मांस पाने की इच्छा, अर्जुन को दिलाना था इस बात का यकीन

आपको बता दें कि यह मामला साउथ कोरिया का है जहां परसियोल से दूर जियोनजु शहर के इस शख्स ने सीफूड में मछली की बनी सूशी डिश खाई थी। सूशी खाने के 12 घंटे के बाद ही इस शख्स के हाथ फूलने लगे और उसे तेज बुखार हो गया और थोड़ी देर बाद उसके दोनों हाथ पर काले रंग के छाले पड़ने लगे, इसके बाद जब इस शख्स को अस्पताल ले जाया गया तब डॉक्टर ने जो वजह बताई वो बेहद ही चैंकाने वाली थी।

क्रूर शासक चंगेज खान की कब्र का क्या है रहस्य, क्यों लाख कोशिशों के बावजूद नहीं लगी किसी के हाथ

दरअसल इस शख्स को सूशी खाने की वजह से विब्रियो विलनीफिकस नाम का बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया था, जिसके बाद इस शख्स के हाथ के ज़िंदा टिशू गलने लगे और हाथ पर बड़े बड़े घाव हो गए। इसके बाद डॉक्टर्स की टीम ने इस शख्स को ट्रीट करना शुरू किया इसके बावजूद भी इस शख्स की हालत और बिगड़ती जा रही थी, आपको बता दें कि इस शख्स को शुगर की बीमारी भी थी जिसकी वजह से हाथ पर पड़े हुए घाव ठीक नहीं हो रहे थे और आखिर में डॉक्टरों ने इस शख्स के हाथ काटने का फैसला लिया इसके बाद अब जाकर इस शख्स की हालत सामान्य हो पायी है।